नई दिल्ली। Commercial LPG Cylinder इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ऑयल कंपनियों ने आज 1 सितंबर से कॉमर्शियल LPG सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत में कमी की है जहां पर कंपनी ने 158 रूपए की कटौती की है। इसके साथ ही दाम की बात दिल्ली में बात करें तो, 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1680 रुपए से कम होकर 1522 हो गई है।
जानिए किन शहरों में कितना हुआ दाम
आपको बताते चलें, गैस सिलेंडरों के दामों में कमी आई है तो वहीं पर कई शहरों में दाम बढ़ें है यहां पर 19 किलो के कॉमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम 1802 रुपए से घटकर 1636 रुपए हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत पहले 1640 रुपए थी, जो कम होकर 1482 रुपए हो गई है। चेन्नई में जो कॉमर्शियल LPG सिलेंडर अब तक 1852 रुपए में मिल रहा था, वो अब 1695 रुपए में मिलेगा।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम हुए थे सस्ते
आपको बताते चलें, इससे पहले 29 अगस्त को सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की थी। इसके बाद अब 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दामों में कमी आई है।
ये भी पढ़ें
One Nation One Election Bill: केंद्र सरकार ने बनाई कमेटी, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को सौंपी अध्यक्षता
Kajari Teej 2023: कजरी तीज 2 सितंबर को, जानें क्यों होती है भुजरियों की पूजा, कैसे बनती हैं कजरी
World’s Biggest Rakhi: MP में बन रही है 1000 फ़ीट की सबसे बड़ी राखी, गिनीज बुक हो सकती है शामिल