Advertisment

PRICE HIKE: पड़ने वाला है आपकी जेब पर असर, बढ़ सकते है गैस के दाम, जानें कारण

author-image
Bansal news
PRICE HIKE: पड़ने वाला है आपकी जेब पर असर, बढ़ सकते है गैस के दाम, जानें कारण

PRICE HIKE: अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और इस वक्त पूरे देश में नवरात्रि की धूम है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसे सुन आप थोड़े परेशान हो सकते है और होना लाजमी है क्योंकि ये आपकी जेब पर असर डालने वाली है। दरअसल, इस महीने सीएनजी( CNG) और (PNG) गैस के दामों में वृद्धि हो सकती है। इसके पीछे नेचुरल गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में 40% तक की बढ़ोतरी होना है।

Advertisment

आपको बता दें कि नेचुरल गैस से ही सीएनजी बनाया जाता है जिसका इस्तेमाल लोग वाहनों में करते है। ऐसे में इसके भाव बढ़ने से लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। इसके अलावा नेचुरल गैस से पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) यानी रसोई गैस भी तैयार किया जाता है। इस वजह से जिन लोगों के घर में खाना बनाने के लिए पीएनजी का इस्तेमाल किया जाता है उनके लिए महंगाई एक नए मुसिबत के रूप में आएगी।

वहीं उर्वरक बनाने के साथ- साथ बिजली पैदा करने के लिए भी नेचुरल गैस का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए नेचुरल गैस एक प्रमुख कच्चा माल है। ऐसे में इसके भाव बढ़ने से उर्वरक और बिजली प्रोडक्शन पर असर पड़ेगा। हालांकि बिजली पैदा करने के लागत में बढ़ोतरी होगी लेकिन इससे बिजली उपभोक्ताओं को कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी क्योंकि गैस से पैदा होने वाली बिजली का हिस्सा बहुत कम है। बता दें कि अप्रैल 2019 के बाद से गैस की दरों में यह तीसरी वृद्धि होगी।

cng price png price cng png natural gas cng pnc cost cng png cng png news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें