Latest Updates 17 August: 17 अगस्त रविवार को देश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे
भारत निर्वाचन आयोग 17 अगस्त, रविवार को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोपों पर आयोग अपना पक्ष रख सकता है। इसके साथ ही बिहार SIR को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं और अपडेट भी दे सकता है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की सूचना ECI के मीडिया महानिदेशक ने दी है।
2 नेशनल हाइवे का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को दिल्ली में करीब 11 हजार करोड़ रुपये के 2 नेशनल हाइवे का लोकार्पण करेंगे। दिल्ली सेक्शन के द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का लोकार्पण होगा। द्वारका एक्सप्रेसवे का 10.1 किलोमीटर लंबा है और करीब 5,360 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। ये यशोभूमि, मेट्रो ब्लू और ऑरेंज लाइन, बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी देगा। वहीं 5,580 करोड़ रुपये से बने UER-II के अलीपुर से डिचाऊं कलां सेक्शन और बहादुरगढ़-सोनीपत लिंक से दिल्ली के बिजी रोड पर ट्रैफिक जाम कम होगा और NCR में औद्योगिक कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
गोरखपुर में रीजेंसी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में रीजेंसी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसके बाद सीएम योगी गोरखपुर के खानिमपुर में ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में बरेली लोकनृत्य
उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में श्रीकृष्ण पर्व के दौरान बरेली लोकनृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हो सकते हैं।