Advertisment

President's Medal: राष्ट्रपति मेडल की हुई घोषणा,मध्य प्रदेश पुलिस को मिले 6 वीरता पदक

President's Medal: राष्ट्रपति मेडल की हुई घोषणा,मध्य प्रदेश पुलिस को मिले 6 वीरता पदक

author-image
Bansal News
President's Medal: राष्ट्रपति मेडल की हुई घोषणा,मध्य प्रदेश पुलिस को मिले 6 वीरता पदक

भोपाल : 2022 के लिए राष्ट्रपति मेडल की की घोषणा कर दी गई है। इन पदकों में मध्य प्रदेश पुलिस को 6 वीरता पदक मिले हैं। वहीं 4 विशिष्ट सेवा और 16 सराहनीय सेवा पदक की घोषणा की गई है। वीरता पदक एसपी आईपीएस यशपाल सिंह राजपूत, सब इंस्पेक्टर सुशील पटेल, सब इंस्पेक्टर अंशुमान सिंह चौहान, सीटी अतुल कुमार शुक्ला, एसडीओपी आईपीएस आदित्य मिश्रा, इंस्पेक्टर अब्दुल सलीम खान को मिलेगा ।

Advertisment

विशिष्ट सेवा के लिए इनको मिला पदक

एडीजी सिलेक्शन संजीव शमी, असिस्टेंट कमांडेंट राम कीर्ति शुक्ला, सब इंस्पेक्टर घनश्याम राहुल, हेड कांस्टेबल टेक सिंह विशिष्ट को मिलेगा

सराहनी सेवा के लिए इनको मिला पदक

सराहनीय सेवा के लिए एसपी कटनी सुनील कुमार जैन, एसपी लोकायुक्त उज्जैन अनिल कुमार विश्वकर्मा, एसपी लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू, एएसपी इंदौर राजेश व्यास, एसपी रेडियो भोपाल सुनील दत्त, डीएसपी पीटीसी इंदौर रामेश्वर प्रसाद चौबे, डीएसपी पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर राजेंद्र सिंह वर्मा, इंस्पेक्टर लोकायुक्त उज्जैन बसंत श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर सीआईडी नीता चौबे, इंस्पेक्टर एसपी नर्मदा पुरम उल्हास जगताप, सूबेदार ऑडिट सेक्शन पीएचक्यू शेष नारायण पांडे, सूबेदार पी एच क्यू आशीष सक्सेना, सब इस्पेक्टर सेकेंड बटालियन SAF ग्वालियर छबीलाल, हेड कांस्टेबल डीआरपी लाइन शाजापुर राजेश कुमार द्विवेदी, हेड कांस्टेबल 25 वीं बटालियन एसएएफ भोपाल राजेंद्र श्रीवास, सूबेदार एडमिन ब्रांच पी एच क्यू चंद्र दुबे समेत 16 पुलिस कर्मचारियों को मिला

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें