Advertisment

राष्‍ट्रपति का छत्‍तीसगढ़ दौरा: रायपुर में दो दिन चार बार बंद किया जाएगा ट्रैफिक, इन सड़कों पर जाने से बचें

President Visit Chhattisgarh: रायपुर में दो दिन चार बार बंद किया जाएगा ट्रैफिक, इन सड़कों पर जाने से बचें, राष्‍ट्रपति का दौरा

author-image
Sanjeet Kumar
President Visit Chhattisgarh

President Visit Chhattisgarh

President Visit Chhattisgarh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय दौरा छत्‍तीसगढ़ का है। वे कल यानी 25 अक्‍टूबर को 25 अक्टूबर आएंगी और 26 अक्टूबर की शाम तक यहां रहेंगी। राष्‍ट्रपति के दौरे को लेकर राजधानी में हाई अलर्ट है। इसी बीच राष्ट्रपति जिस रास्ते से जाएंगी उन रास्‍तों पर पाइंट बनाए गए हैं, जहां स्नाइपर के साथ जवान तैनात किए जाएंगे। रायपुर में जवान छतों पर खड़े होकर निगरानी करेंगे।

Advertisment

राष्ट्रपति (President Visit Chhattisgarh) के दौरे के चलते आने-जाने के दौरान आधा-आधा घंटे पूर्व ट्रैफिक रोका जाएगा। राष्‍ट्रपति के गुजरने के 20-25 मिनट बाद रोड को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। सबसे ज्यादा ट्रैफिक तेलीबांधा रिंग रोड-1 से रायपुरा चौक होगा। क्‍योंकि इस रूट पर राष्ट्रपति ज्‍यादा आएंगी-जाएंगी। इसलिए सबसे ज्‍यादा सुरक्षा इसी रूट पर रहेगी।

इन रोड़ पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक

President Visit Chhattisgarh

तेलीबांधा से टाटीबंध की ओर जाने वाले वाहनों को शहर के अंदर डायवर्ट करेंगे। कार और छोटी गाड़ियां शहर के अंदर जाएंगी।

बड़े वाहनों को मंदिर हसौद के पास रोका जाएगा। कुम्हारी, भनपुरी में भी गाड़ियों को रोकेंगे।

Advertisment

बिलासपुर (President Visit Chhattisgarh) से पचपेड़ी नाका की तरफ आने वाले वाहनों को धनेली से रिंग रोड-3, विधानसभा, मंदिर हसौद की तरफ डायवर्ट करेंगे।

राजभवन के आस-पास सिविल लाइन, कलेक्टोरेट चौक समेत चारों ओर की सड़क दोपहर 1.15 बजे से बंद की जाएगी। ये सड़क दोपहर 3 बजे के बाद खोलेंगे।

राष्ट्रपति (President Visit Chhattisgarh) दोपहर 3 बजे नवा रायपुर आयुष विश्वविद्यालय जाएंगी। दोपहर 2.30 बजे इस रास्ते को पुलिस बंद कर देगी। दोपहर 3.30 बजे बाद रास्ता ओपन करेंगे।

Advertisment

राष्ट्रपति आयुष विवि से शाम 4.30 बजे एयरपोर्ट जाएंगी। वे चीचा होकर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। जहां से 5 बजे रवाना होंगी। इस रूट को शाम 4.15 बजे से रोक दिया जाएगा।

25 अक्‍टूबर को प्रभावित सड़कों पर न जाएं

IIT Bhilai convocation ceremony

25 अक्टूबर की सुबह 11 बजे राष्ट्रपति विशेष विमान से एयरपोर्ट आएंगी। यहां से काफिला एम्स जाएगा। इसलिए सुबह 10.30 बजे से तेलीबांधा थाना के पास ट्रैफिक बंद रहेगा।

एम्स में कार्यक्रम समाप्ति की बाद राष्ट्रपति दोपहर 12.45 बजे राजभवन के लिए रवाना होंगी। इस पूरे रूट पर 12.15 बजे से ट्रैफिक रोका जाएगा। दोपहर 1.15 बजे के बाद खोल दिया जाएगा।

Advertisment

राजभवन के चारों ओर सड़क को दोपहर 1 बजे से बंद कर देंगे। घड़ी चौक, मोती बाग व राजभवन की ओर जाना प्रतिबंध रहेगा। ये सड़क दोपहर 3.15 बजे के बाद ओपन की जाएगी।

राष्ट्रपति दोपहर 3 बजे साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम जाएंगी। वे कलेक्टोरेट चौक से होकर गुजरेंगी। इस बीच गौरव पथ से लेकर, रायपुरा और जीई रोड को दोपहर 2.45 बजे से बंद कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में तूफान दाना का असर: प्रदेश में साइक्‍लोन का असर, 8 जिलों में यलो अलर्ट; जानें अगले 3 दिन कहां होगी बारिश

26 अक्‍टूबर को इन रास्‍तों पर रुकावट

26 अक्टूबर सुबह राष्ट्रपति (President Visit Chhattisgarh) 9 बजे गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगी। इसके चलते सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक रास्ता बंद रखा जाएगा।

सुबह 9.40 बजे राष्ट्रपति गायत्री नगर से एयरपोर्ट जाएंगी। खम्हारडीह चौक, बीटीआई रोड, वीआईपी रोड से एयरपोर्ट सुबह 9 बजे से रूट बंद रखा जाएगा।

राष्ट्रपति दोपहर 1.05 बजे भिलाई जाएंगी। वे बायरोड भिलाई पहुंचेंगी। तेलीबांधा से लेकर भिलाई तक प्रवास के दौरान एक ओर से रास्‍ता बंद रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण उपचुनाव: नामांकन रैली में कांग्रेस ने दिखाई ताकत, आकाश बोले- सुनील को हराने का काम अजय चंद्राकर कर रहे

raipur news chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Bhilai News CG Politics raipur police cg politics news police alert राष्‍ट्रपति का छत्‍तीसगढ़ दौरा President's visit to Chhattisgarh Traffic Diverted Raipur Chowk President Draupadi Mumru Raipur Khabar bhilai visit President
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें