BHOPAL: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रपति रामनाथ का आगमन(President on bhopal) हो चुका है। बता दें महामना का आगमन उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद के साथ हुआ है। उनकी आगवानी स्वयं राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्टेट हैंगर भोपाल में की। गौरतलब हो कि,राष्ट्रपति तीन दिवसीय प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।इस दौरान सीएम की पत्नी साधना सिंह,बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा,आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा,गोविन्दपुरा विधायक कृष्णा गौर,हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे।
क्या है कल का कार्यक्रम-President on bhopal
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 मई को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग के 182 करोड़ 10 लाख 98 हजार रूपये लागत की 10 शहरी स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन और 72 करोड़ 3 लाख 94 हजार रूपये लागत के 4 स्वास्थ्य संस्थाओं के नव-निर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे। राष्ट्रपति श्री कोविंद 55 करोड़ 63 लाख रूपये लागत के 182 बिस्तर क्षमता के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिसीज, 84 करोड़ 94 लाख रूपये लागत के 133 बिस्तर क्षमता के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर आर्थोपेडिक और 32 करोड़ 34 लाख रूपये लागत के अधीक्षक कार्यालय और सेन्ट्रल ड्राग स्टोर भवन निर्माण का भूमि-पूजन भी करेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद “एक देश-एक स्वास्थ्य वर्तमान समय की आवश्यकता” विषय पर 28 मई को कुशाभाऊ अंतर्राष्ट्रीय समागम केन्द्र, भोपाल में प्रातः 11 बजे से आरोग्य मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे उपस्थित रहेंगे।
29 मई का कार्यक्रम-President on bhopal
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई को उज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर का दर्शन और पूजन-अर्चन करेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर का विकास कार्य भी तेज गति से जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के अनुरूप धार्मिक, सांस्कृतिक महत्व के इस मंदिर परिसर का विस्तार मई माह के अन्तिम सप्ताह तक पूरा किया जा रहा है।