Advertisment

Madhya Pradesh Waqf Board के अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण, मंत्री रहे मौजूद

मंत्री मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष Madhya Pradesh Waqf Board डॉ सनवर पटेल के पदभार ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुआ

author-image
Bansal News
Madhya Pradesh Waqf Board के अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण, मंत्री रहे मौजूद

भोपाल। मंत्री मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष (Madhya Pradesh Waqf Board) डॉ सनवर पटेल के पदभार ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुआ एवं और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आप को बता दें कि मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सनवर पटेल ने 29 अप्रैल की शाम को ताजुल मसाजिद स्थित बोर्ड के कार्यालय पहुंचकर विधिवत पदभार ग्रहण किया।

Advertisment

[caption id="attachment_214167" align="alignnone" width="1071"]publive-image ताजुल मसाजिद स्थित बोर्ड के कार्यालय पहुंचकर विधिवत पदभार ग्रहण किया।[/caption]

मंत्री मोहन यादव रहे मौजूद
पदभार ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, मध्य प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन रफत वारसी ,संगठन के प्रदेशकार्यालय प्रभारी राघवेंद्र शर्मा, भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, भारतीय जनता पार्टी के अनेकों पदाधिकारी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चे के प्रदेश महामंत्री एम एजाज खान, अनेकों जिलों के जिला अध्यक्ष एवं भोपाल जिले के अध्यक्ष शहरयार खान शेरू आदि उपस्थित रहे।

[caption id="attachment_214168" align="alignnone" width="798"]publive-image भोपाल जिले के अध्यक्ष शहरयार खान शेरू आदि उपस्थित रहे।[/caption]

Advertisment

नवनियुक्त चेयरमेन पटेल को मुबारकबाद पेश की

स्वागत समारोह के बाद चेयरमैन के कार्यालय में भोपाल शहर काजी जनाब मुस्ताक साहब नदवी, मुफ्ती शहर जनाब अब्दुल कलाम साहब सहित बोर्ड के मेंबर एवं उलेमा हजरत ने नवनियुक्त चेयरमेन पटेल को मुबारकबाद पेश की।

[caption id="attachment_214169" align="alignnone" width="841"]publive-image स्वागत समारोह के बाद चेयरमैन के कार्यालय में भोपाल शहर काजी जनाब मुस्ताक साहब नदवी, मुफ्ती शहर जनाब अब्दुल कलाम ने नवनियुक्त चेयरमेन पटेल को मुबारकबाद पेश की[/caption]

मप्र वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बीजेपी प्रवक्ता सनव्वर पटेल को मप्र वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था। बोर्ड के दफ्तर में डॉ सनव्वर पटेल को निर्विरोध नया अध्यक्ष चुना गया था। इससे पहले डॉ सनव्वर पटेल मध्यप्रदेश हज कमेटी और मप्र बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अध्यक्ष बनने के बाद सनव्वर पटेल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की।

Advertisment

President of Madhya Pradesh Waqf Board, Dr. Sanwar Patel took charge, minister was present

President minister mohan yadav Dr. Sanwar Patel Madhya Pradesh Waqf Board Madhya Pradesh Waqf Board President Dr. Sanwar Patel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें