/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/President-MP-Visit.webp)
President MP Visit: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का आज से दो दिवसीय MP का दौरा रहेगा। वे पहले दिन 18 सितंबर को इंदौर में स्थानीय कलाकारों से मिलेंगी। दूसरे दिन 19 सितंबर को सुबह उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगी।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति (President Draupadi Murmu) यहां इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगी। इसके बाद इंदौर लौटकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1836288985502544183
राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए रेसीडेंसी कोठी समेत अन्य इलाकों में राष्ट्रपति थ्री लेयर सिस्टम (Three Layer System) बनाया गया है। कोठी के गार्डन और कैम्पस में आम लोगों का आना-जाना बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा करीब 3 किलोमीटर के एरिया को ड्रोन के लिए रेड जोन घोषित किया गया है। राष्ट्रपति के साथ करीब 30 से 35 लोगों का क्रू साथ आएगा।
ये खबर भी पढ़ें: मुख्य सूचना आयुक्त ने संभाला पदभार: 5 महीने बाद 16 हजार पेंडिंग अपीलों पर आयोग में आज से सुनवाई, इतने पद अभी भी खाली
राष्ट्रपति को परोसा जाएगा ये खास भोजन
राष्ट्रपति का पूरा भोजन बिना प्याज और लहसुन का होगा। दूध भी गाय का ही होगा। खाने में मसूर को छोड़कर सभी तक प्रकार की दालें होंगी।
डिनर में आलू-गोभी, पालक-पनीर, टिंडा, अरबी और राजमा नहीं होंगे। बता दें कि राष्ट्रति शुद्ध शाकाहारी (Pure Vegetarian) खाना खाती हैं, इसलिए अफसरों को इस बात के सख्त निर्देश दिए हैं कि जिन बर्तनों में महामहिम का भोजन बनेगा, उनमें पहले नॉनवेज न बना हो। रोटी के साथ ही सैंडविच भी मल्टी ग्रेन आटे के ही बनाए जाएंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/President-MP-Visit-1-300x225.webp)
तेल के इस्तेमाल को लेकर भी दिए स्पष्ट निर्देश
खाना बनाने में उपयोग किए जाने वाले तेल को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। खाने को मस्टर्ड ऑयल, रिफाइंड या ऑलिव ऑइल में ही पकाया जाए। इसके साथ ही हल्दी वाले गाय के दूध के साथ ब्रेकफास्ट में फ्रूट्स और स्प्राउट्स दिए जाएंगे। फल की जांच की जाए, खट्टे न हो।
ये खबर भी पढ़ें: MP Atithi Shikshak Issue: अतिथि शिक्षकों को मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की दो टूक; मेहमान हो तो क्या घर पर कब्जा करोगे
(राष्ट्रपति के कार्यक्रम का शेड्यूल..)
18 सितंबर
- शाम 4 बजे जयपुर से इंदौर रवाना होंगी।
- 4.50 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगी।
- 5.15 बजे मृगनयनी एम्पोरियम (Mrignayani Emporium) में स्थानीय कलाकारों से मुलाकात करेंगी।
- 5.50 बजे रेसीडेंसी पहुंचेंगी।
- 6.30 से 7 बजे तक प्रबुद्धजन से मिलेंगी।
- डिनर और विश्राम यहीं होगा।
19 सितंबर
- 9.20 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी।
- 9.50 बजे उज्जैन पहुंचेंगी।
- 10.10 बजे बाबा महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) की आरती में शामिल होंगी।
- 11.30 बजे इंदौर पहुंचेंगी।
- 11.55 पर रेसीडेंसी कोठी में लंच करेंगी।
- 3 बजे देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) के ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
- 4.35 पर एयरपोर्ट रवाना।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1836307498925457682
डायवर्ट किएये रोड
- राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान (Traffic Diversion Plan) जारी किया है। बुधवार को दोपहर 3 बजे से लागू किया जाएगा। ये 2 दिन तक रेहगा। इस दौरान सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- एयरपोर्ट रोड पर आने-जाने के लिए लोग DRP लाइन, मरीमाता, कालानी नगर रास्ते का इस्तेमाल करें।
- एयरपोर्ट जाने के लिए MR-10 रोड, लवकुश चौराहा से सुपर कॉरिडोर रोड का उपयोग करना सुविधाजनक रहेगा।
- भंवरकुआं क्षेत्र से एयरपोर्ट की तरफ जाने के लिए महूनाका, चंदननगर, गंगवाल बस स्टैंड, दिलीप नगर कट, नावदापंथ, सुपर कॉरिडोर चौराहा से निकलते हुए एयरपोर्ट जाएं।
- विजयनगर से भंवरकुआं की तरफ जाने के लिए रिंग रोड का इस्तेमाल करें।
- सरवटे और रेलवे स्टेशन से उज्जैन की तरफ जाने वाले SGSITS, राजकुमार ब्रिज के नीचे से, लक्ष्मीबाई बाई रेलवे स्टेशन, बाणगंगा रेलवे फाटक होते हुए आना-जाना करें।
- देपालपुर, गांधी नगर, हातोद तरफ जाना हो तो MR-10, लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर होते हुए जा सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी: 13 जिलों में बाढ़, 15 में मूसलाधार वर्षा, इस दिन होगी मानसून की वापसी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें