तिरुपति। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) रविवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मदनपल्ली (Madanpalli) स्थित अध्यात्मवादी श्री एम के सत्संग फाउंडेशन आश्रम (MK Satsang Foundation) आएंगे। इस संबंध में एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति यहां करीब पांच घंटे तक रहेंगे। अधिकारी के मुताबिक तिरुपति से 130 किलोमीटर दूर मदनपल्ली में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी (YS Jaganmohan Reddy) और राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन (Vishwabhusan Harichandan) राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे।
इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति, श्री एम के आश्रम में योगशाला एवं भारत योग विद्या केंद्र का उद्धाटन करेंगे। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद राष्ट्रपति वहां मौजूद योग प्रशिक्षुओं एवं शिक्षकों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति, श्री एम के साथ आश्रम में मौजूद लोगों को ऑनलाइन संबोधित करने से पहले रंगशाला का भी उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति आश्रम के कार्यक्रम के बाद तिरुपति से 70 किलोमीटर दूर सोडम जाएंगे जहां वह इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की शुरुआत करने के साथ पीपल ग्रोव स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करेंगे।