Advertisment

Joe Biden: राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर लगाया लोगों की जान लेने का आरोप, फेसबुक ने किया खारिज

Joe Biden: राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर लगाया लोगों की जान लेने का आरोप, फेसबुक ने किया खारिज, President Joe Biden accuses social media of killing people Facebook rejects

author-image
Shreya Bhatia
Joe Biden: राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर लगाया लोगों की जान लेने का आरोप, फेसबुक ने किया खारिज

वाशिंगटन। (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि सोशल मीडिया कंपनियां कोविड-19 रोधी टीकों के बारे में अपने मंचों पर भ्रामक सूचना को फैलने से रोकने में नाकाम रहकर ‘‘लोगों की जान’’ ले रही हैं। बाइडन की ये टिप्पणियां तब आयी है जब एक दिन पहले अमेरिका के सर्जन जनरल विवेक मूर्ति ने टीकों के बारे में गलत सूचना को जन स्वास्थ्य के लिए खतरा बताया था। अमेरिकी अधिकारियों ने सलाह दी कि इन टीकों से वायरस से मौत और गंभीर रूप से बीमार पड़ने से लगभग पूरी तरह बचा जा सकता है।

Advertisment

बाइडन से यह पूछा गया कि क्या उनके पास फेसबुक जैसे मंचों के लिए कोई संदेश है जहां कोरोना वायरस टीकों के बारे में गलत या भ्रामक सूचना फैल रही है, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘वे लोगों की जान ले रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, “हमारे यहां सिर्फ उन लोगों में महामारी है जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है।” मूर्ति ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 के बारे में गलत सूचना जानलेवा है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘‘किसी समस्या के बारे में ऐसी अत्यधिक सूचनाएं बताया हैं जो आमतौर पर अविश्वसनीय होती है, तेजी से फैलती है तथा जिससे किसी समाधान पर पहुंचना और मुश्किल हो जाता है।’’ उन्होंने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘गलत सूचना से हमारे देश के स्वास्थ्य को घातक खतरा पहुंचता है।

हमें एक देश के तौर पर गलत सूचना से लड़ना चाहिए। जिंदगियां इसके भरोसे हैं।’’ स्वास्थ्य पर गलत सूचनाएं फैलाने में इंटरनेट की भूमिका का जिक्र करते हुए मूर्ति ने कहा कि प्रौद्योगिकी कंपनियों और सोशल मीडिया मंचों को गलत सूचना फैलने से रोकने के लिए अपने उत्पादों तथा सॉफ्टवेयर में सार्थक बदलाव करने चाहिए। इस बीच फेसबुक के प्रवक्ता डेनी लीवर ने जवाब दिया, ‘‘हम आरोपों से विचलित नहीं होंगे जो तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। असल तथ्य यह है कि दो अरब से अधिक लोगों ने फेसबुक पर कोविड-19 और टीकों पर प्रामाणिक सूचना देखी जो इंटरनेट पर किसी भी अन्य मंच से अधिक है।’’

Advertisment
covid 19 HPJagranSpecial HPCommanManIssue World अमेरिका China शी जिनपिंग World Hindi News World News in Hindi चीन america Joe Biden जो बाइडन G-7 Summit Indian-American Joe Biden first foreign trip as US President media platforms NATO Summit red phone us china us china conflicts us china hotline us china red phone US President Joe Biden Xi Jinping अमेरिका चीन अमेरिका चीन हॉटलाइन अमेरिकी चीन विवाद रेड फोन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें