भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6-7 मार्च को president ram nath kovind in jabalpur दो दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश आ रहे है। राष्ट्रपति शनिवार 6 मार्च को जबलपुर आएंगे। राष्ट्रपति यहां न्यायिक अकादमियों के डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम में और मां नर्मदा की महाआरती के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति का शनिवार की सुबह नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा सुबह 9.40 बजे डुमना विमानतल आयेंगे। राष्ट्रपति कोविंद यहां सुबह 11 बजे मानस भवन में ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में और शाम 7 बजे ग्वारीघाट में नर्मदा आरती में शामिल होंगे।
राष्ट्रपति शनिवार की शाम उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सेरेमोनियल डिनर में शामिल होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दूसरे दिन रविवार 7 मार्च की सुबह 9.30 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा दमोह जिले के ग्राम जलहरी स्थित हेलीपेड के लिये प्रस्थान करेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद जलहरी से कार द्वारा सिंग्रामपुर पहुंचेंगे और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगें। राष्ट्रपति सिंग्रामपुर में ही जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे तथा दोपहर 2.40 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे। राष्ट्रपति कोविंद दोपहर 3.20 बजे डुमना आगमन होगा। राष्ट्रपति डुमना विमानतल से दोपहर 3.30 बजे वायुसेना के विमान से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।