Advertisment

President in Rajasthan : राष्ट्रपति ने ‘संविधान पार्क’ का किया उद्घाटन, मुख्य्मंत्री बोले देश के लिए जरूरी संविधान की मूल भावना

President in Rajasthan: The President inaugurated the 'Constitution Park', the Chief Minister said that the basic spirit of the Constitution is necessary for the country sm

author-image
Bansal News
President in Rajasthan : राष्ट्रपति ने ‘संविधान पार्क’ का किया उद्घाटन, मुख्य्मंत्री बोले देश के लिए जरूरी संविधान की मूल भावना

जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां राजभवन में नवनिर्मित संविधान पार्क का मंगलवार को लोकार्पण किया।राजस्थान की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान पार्क की पट्टिका का अनावरण तथा पार्क का उद्घाटन किया।लोकार्पण के बाद राष्ट्रपति ने संविधान पार्क का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी उनके साथ थे। पार्क के वास्तुकार अनूप बरतरिया ने उन्हें पार्क के बारे में जानकारी दी।

Advertisment

राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां आमजन में संवैधानिक जागरुकता लाने के लिए राजभवन में संविधान उद्यान स्थापित किया गया है। पार्क में प्रतिमाओं, मॉडल और चित्रों आदि के माध्यम से संविधान के निर्माण से लेकर कार्यान्वयन तक की यात्रा को प्रदर्शित किया गया है।

इससे पहले राष्ट्रपति ने राजभवन में स्थापित मयूर स्तम्भ, फ्लैग पोस्ट, गांधी प्रतिमा एवं महाराणा प्रताप की अपने घोड़े चेतक के साथ विश्रान्ति मुद्रा में स्थापित प्रतिमा का अवलोकन किया।राष्ट्रपति के रूप में मुर्मू की यह पहली राजस्थान यात्रा है। इससे पहले जयपुर हवाईअड्डे के स्टेट हैंगर में पहुंचने पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उनकी अगवानी की। यहां से मुर्मू शहर में स्थित अमर जवान ज्योति पहुंचीं और वहां अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Jaipur Jaipur News Ashok Gehlot जयपुर Kalraj Mishra jaipur rajasthan news rajasthan governor kalraj mishra president draupadi murmu constitution park in raj bhawan cp joshi draupadi murmu in rajasthan President in Rajasthan Raj Bhavan jaipur shanti dhariwal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें