Advertisment

President in odisha : दो दिन के ओडिशा दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति इन जगहों पर जाएंगे

President in odisha : दो दिन के ओडिशा दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति इन जगहों पर जाएंगे President in Odisha: President will visit these places for two days Odisha tour SM

author-image
Bansal News
President in odisha : दो दिन के ओडिशा दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति इन जगहों पर जाएंगे

भुवनेश्वर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय ओडिशा दौरा शनिवार को शुरू हुआ। इस दौरान उनका पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना का भी कार्यक्रम है। राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान गौड़ीय मिशन के संस्थापक श्रीमद भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। ओडिशा के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति कोविंद के पहुंचने पर उनकी अगवानी राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की। इस मौके पर अन्य हस्तियां भी मौजूद रहीं। राष्ट्रपति कोविंद की पुरी की यह तीसरी यात्रा है। इससे पहले वह 18 मार्च 2018 और पिछले साल 22 मार्च को भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए पुरी आए थे।

Advertisment

भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे

कार्यक्रम के मुताबिक, राष्ट्रपति कोविंद शनिवार शाम को 12वीं सदी में बने जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और रात्रि विश्राम पुरी स्थित राजभवन में करेंगे। अगले दिन सुबह वह श्री चैतन्य गौड़ीय मठ जाएंगे और उसके बाद वह गुंडिचा मंदिर के सामने श्रद्धाबली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद राष्ट्रपति श्रीमद भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150 जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे और फिर पुरी से भुवनेश्वर आएंगे। राष्ट्रपति भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

News state national news Odisha News "bhubanehwar-jagran-special Odisha news hindi news Odisha Top Ram Nath Kovind in Odisha Ram Nath Kovind Odisha Visit Ram Nath Kovind to Visit राम नाथ कोविन्‍द
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें