Advertisment

छत्‍तीसगढ़ पुलिस वर्दी पर राष्‍ट्रपति ध्‍वज: राष्‍ट्रपति ने फ्लेग लगाने दी मंजूरी, नक्‍सल मोर्चे पर साहस का मिला इनाम

President Flag on CG Police Uniform: राष्‍ट्रपति ने फ्लेग लगाने दी मंजूरी, नक्‍सल मोर्चे पर साहस का मिला इनाम

author-image
Sanjeet Kumar
President Flag on CG Police Uniform

President Flag on CG Police Uniform

President Flag on CG Police Uniform: छत्‍तीसगढ़ पुलिस नक्‍सल मोर्चे पर लगातार अपने साहस और दृढ़ता का परिचय दे रही है। कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए नक्‍सलियों को ध्‍वस्‍त (President Flag on CG Police Uniform) किया है। इसी का परिणाम है कि राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा छत्‍तीसगढ़ पुलिस को दिवाली गिफ्ट दिया है।

Advertisment

यह गिफ्ट पुलिस के लिए गौरव की बात है। पुलिस के उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के चलते उन्‍हें ‘राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज’ सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसकी मंजूरी मिल गई है।

ध्‍वज की प्रतिकृति को वर्दी पर लगाएंगे

बता दें कि छत्तीसगढ़ (President Flag on CG Police Uniform) को बड़ा सम्मान मिला है। इस सम्‍मान के साथ छत्‍तीसगढ़ उन 12 राज्यों में शुमार हो जाएगा, जहां की पुलिस को राष्‍ट्रपति ध्‍वज का सम्‍मान प्राप्‍त है। इस सम्‍मान के साथ पुलिस जवान इस ध्वज की प्रतिकृति को अपनी वर्दी पर प्रतीक चिह्न के रूप में लगाएंगे।

डीजीपी प्राप्‍त करेंगे सम्‍मान

यह सम्‍मान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राज्य की ओर से प्राप्त करेंगे। समारोह के दौरान पारंपरिक परेड की जाएगी। सर्वधर्म पाठ कार्यक्रम होगा। यह सम्‍मान 25 अक्‍टूबर को राष्‍ट्रपति (President Flag on CG Police Uniform) के द्वारा रायपुर में दिया जाएगा। बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 25 अक्‍टूबर को छत्‍तीसगढ़ दौरा है। बता दें कि इस सम्‍मान के लिए सरकार ने 16 फरवरी 2018 को गृह विभाग की ओर से प्रस्‍ताव भेगा गया था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग: रायपुर में हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठे, हनुमान चालीसा का किया जाप

जवानों को उनकी देशभक्ति का प्रमाण: साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सम्मान को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्‍होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस (President Flag on CG Police Uniform) के साहस, अनुशासन और देशभक्ति का प्रमाण दिया है। हमारे जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ विपरीत परिस्थितियों में सफलता प्राप्त की है।

कानून-व्यवस्था बनाने में पुलिस जवानों की अहम भूमिका है। यह ध्वज हमारे पुलिस बल के हौसले को और भी ऊंचा करेगा और उन्हें राज्य की सुरक्षा और सेवा के लिए भी प्रेरित करेगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस पर बनेगी वेब सीरीज: नोएडा के प्रोड्यूसर ने की अनाउंसमेंट, दिवाली पर रिवील करेंगे स्टार कास्ट

chhattisgarh news hindi news chhattisgarh police CG news Bansal News CG Politics cg politics news draupadi murmu छत्‍तीसगढ़ पुलिस वर्दी पर राष्‍ट्रपति ध्‍वज uniform of Chhattisgarh Police President flag President visit CG President Flag on CG Police Uniform
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें