Advertisment

MP News: आज भोपाल आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्कर्ष और उन्मेष कार्यक्रम का करेंगी शुभारंभ

राष्ट्रपति आज उत्कर्ष और उन्मेष कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। इस कार्यक्रम में देश के 100 भाषाओं के 575 से लेखक भाग लेंगे।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: आज भोपाल आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्कर्ष और उन्मेष कार्यक्रम का करेंगी शुभारंभ

भोपाल। राष्ट्रपति आज उत्कर्ष और उन्मेष कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। इस कार्यक्रम में देश के 100 भाषाओं के 575 से लेखक भाग लेंगे। वहीं 13 अन्य देशों के लेखक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11:30 बजे रविंद्र भवन में कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल, CM शिवराज कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

Advertisment

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को राजधानी प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान यातायात पुलिस ने आम लोगों को असुविधाओं से बचाने के लिए मार्ग परिवर्तन का प्लान जारी किया है। इसके तहत पुराने राजा भोज विमान तल से लेकर रवींद्र भवन तक कई मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। राष्ट्रपति के भोपाल आने पर शहर के कई रास्तों पर नो एंट्री रहेगी। तो 7 घंटे तक ट्रैफिक डायवर्ट भी रहेगा।तो चलिए बताते हैं कि राष्ट्रपति के आने पर राजधानी में कौनसे रूट डायवर्ट रहेंगे।

 ट्रैफिक डायवर्ट

ओल्ड एयरपोर्ट से रविन्द्र भवन तक यात्री बसें डायवर्ट रहेंगी

ये डायवर्ज़न सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक रहेगा

इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली बसों की एंट्री बैन रहेगी

हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर एंट्री बैन रहेगी

राजगढ़-ब्यावरा से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसें..

मुबारकपुर बायपास तिराहे से हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी

सभी मालवाहक, भारी, कमर्शियल और अनुमति प्राप्त वाहनों का..

रोशनपुरा चैराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट

VIP रोड, लालघाटी से गांधी पार्क तिराहे तक आना-जाना बैन रहेगा

आज ये रहेगा वैकल्पिक मार्ग

बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ , रातीबड़ , झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:

New Cash Limit: सेविंग खाते में कैश रखने की नई लिमिट हुई जारी, RBI गर्वनर ने जारी किया बड़ा अपडेट

Advertisment

Aaj ka Panchang: आज इतने बजे से है गुलिक और राहुकाल, पढ़ें 3 अगस्त का पंचांग

Insurance Claim: दंगों में जले वाहनों की भरपाई का इस तरह मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम, जानिए पूरी प्रोसेस

Dark Tourism: क्या आपने कभी डार्क टूरिज्म के बारे में सुना है, आखिर क्यों बढ़ रहा इसका क्रेज

Advertisment

International Literature Festival: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी एशिया के सबसे बड़े साहित्य उत्सव ‘उन्मेष’ का उद्घाटन

bhopal news MP news draupadi murmu President Draupadi Murmu MP Visit Unmesh Program
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें