Advertisment

CG President Draupadi Murmu: पहली बार छत्‍तीसगढ़ दौरे पर रहेंगीं राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें दौरा कार्यक्रम

रायपुर। CG President Draupadi Murmu: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अगस्‍त को पहली बार छत्‍तीसगढ़ दौरे पर रहेंगीं। इस दो दिवसीय छत्तीसगढ़...

author-image
Bansal News
CG President Draupadi Murmu: पहली बार छत्‍तीसगढ़ दौरे पर रहेंगीं राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें दौरा कार्यक्रम

रायपुर। CG President Draupadi Murmu: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अगस्‍त को पहली बार छत्‍तीसगढ़ दौरे पर रहेंगीं। इस दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर वे रायपुर, बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी।

Advertisment

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ दौरे के लिए जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक वे इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान से 31 अगस्‍त को सुबह करीब 10 बजे रायपुर पहुंचेंगी।

राष्‍ट्रपति सीधे राजभवन आएंगी

रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राष्‍ट्रपति सीधे राजभवन आएंगी। यहां बलौदबाजार रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय ट्रस्‍ट शांति सरोवर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगीं।

राष्‍ट्रपति गुरुघासी दास संग्रहालय का भी दौरा करेंगी। इस दौरान राज्‍यपाल विश्व भूषण हरिचंदन भी उनके साथ रहेंगे। राष्‍ट्रपति राजभवन में वे रात्रि विश्राम करेंगी।

Advertisment

रात्रि भोज का भी आयोजन

राष्‍ट्रपति राजभवन में उनके सम्‍मान में रात्रि भोज का भी आयोजन किया जाएगा। राष्‍ट्रपति मुर्मू के प्रस्‍तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार अगले दिन 1 सितंबर को वे बिलासपुर जाएंगी।

राष्‍ट्रपति रायपुर से हेलीकॉप्‍टर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगी। जहां वे सबसे पहले रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में दर्शन करेंगी और उसके बाद बिलासपुर स्थित गुरु घासी दास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

रायपुर से दिल्‍ली लौट जाएंगी

दीक्षांत समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगा। वहां से रायपुर लौटने के बाद वे अपने विशेष विमान से दिल्‍ली लौट जाएंगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

Birds Vastu Tips: घर पर इन पक्षियों का आना होता है बेहद शुभ, भरी रहती है तिजोरी

African Swine Flu: केरल में अफ़्रीकी स्वाइन फ्लू से दहशत, सरकार ने लिया ये फैसला

‘मैंने काफी पसीना बहाया है’, रिंकू सिंह ने अपने डैब्यू मैच खेलने पर दिया बड़ा स्टैट्मन्ट

Advertisment

Hindi Current Affairs MCQs: 19 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Yawning Fact: एक दूसरे को देखकर क्यों आती है उबासी, जानें रोचक कारण

cg president draupadi murmu, president draupadi murmu in cg, president draupadi murmu, president draupadi murmu visiting cg first time, president draupadi murmu first time visit

president draupadi murmu cg president draupadi murmu president draupadi murmu first time visit president draupadi murmu in cg president draupadi murmu visiting cg first time
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें