Advertisment

Moongdaal Sweetdish Recipes: घर पर झट-पट तैयार करें मूंगदाल के स्वीटडिश, नोट करें आसान रेसिपी

Moongdaal Sweetdish Recipes: मूंग दाल आम तौर पर भोजन बनाने के लिए तैयार किया जाता है. लेकिन घर पर मूंगदाल का इस्तेमाल करके मीठा बना सकते हैं.

author-image
Manya Jain
Moongdaal Sweetdish Recipes: घर पर झट-पट तैयार करें मूंगदाल के स्वीटडिश, नोट करें आसान रेसिपी

Moongdal Sweetdish Recipes: मूंग दाल आम तौर पर भोजन बनाने के लिए तैयार किया जाता है. लेकिन घर पर पड़ी मूंगदाल का इस्तेमाल आप खाने के साथ मीठा बनाने में कर सकते हैं.

Advertisment

आज हम आपको मूंगदाल की आसान स्वीटडिश (Moongdaal Sweetdish Recipes) की रेसिपी बताएंगे. जिन्हें आप आसानी से घर पर ट्राई कर सकते हैं.

Moong Dal Halwa (मूंग दाल हलवा) क्या चाहिए 

मूंग दाल - 1 कप

चीनी - 1 कप

घी - 1/2 कप

काजू और बादाम - 2 टेबलस्पून

दूध - 2 कप

इलायची पाउडर - 1 छोटी चम्मच

मूंग दाल हलवा आसान चरणों में - आरती मदान

ऐसे बनाएं 

मूंग दाल को धोकर आधा घंटे के लिए भिगो दें।

उसके बाद इसे पीस लें या ब्लेंडर में पीस लें।

एक कढ़ाई में घी गरम करें और मूंग दाल को सुंदर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें।

दूध डालें और ढाल और इलायची पाउडर मिलाएं।

चीनी मिलाएं और हल्की आंच (Moongdaal Sweetdish Recipes) पर चलते रहें, हल्वा गाढ़ा हो जाने तक।

Advertisment

काजू और बादाम से सजाकर सर्व करें।

Moong Dal Ladoo (मूंग दाल के लड्डू) 

 क्या चाहिए 

मूंग दाल - 1 कप

चीनी - 3/4 कप

घी - 1/2 कप

काजू और बादाम - 2 टेबलस्पून

इलायची पाउडर - 1 छोटी चम्मच

घर पर बनाएं ये बेहतरीन मूंगदाल के लड्डू की रेसिपी, जानिए इसकी विधि | try this special Moong Dal Laddoo for this upcoming Navratri Festival at home | TV9 Bharatvarsh

ऐसे बनाएं 

मूंग दाल को सूखे में भूनकर गीला घी डालकर पीस लें।

चीनी और इलायची पाउडर मिलाकर मूंग दाल में मिला दें।

अब लड्डू बनाएं और काजू और बादाम से सजाकर परोसें।

Moong Dal Kheer (मूंग दाल की खीर)

 क्या चाहिए 

मूंग दाल - 1/2 कप

चीनी - 1/2 कप

दूध - 2 कप

केसर - 4-5 धारियां

बादाम और पिस्ता - 2 टेबलस्पून

know how to make moong dal kheer recipe south indian special dessert moong dal payasam in hindi - हलवा ही नहीं मूंग दाल की खीर भी होती है बेहद टेस्टी, बनाने के

ऐसे बनाएं 

मूंग दाल को धोकर आधा घंटे के लिए भिगो दें।

उसे पीस लें या ब्लेंडर में पीस लें।

एक पैन में दूध गरम करें और मूंग दाल डालें।

अच्छे से पकाएं, जब तक दूध घटकर नहीं हो जाता।

चीनी और केसर मिलाएं।

बादाम और पिस्ता से सजाकर सर्व करें।

Moong Dal Gujiya (मूंग दाल की गुझिया)

 क्या चाहिए 

मूंग दाल - 1 कप

चीनी - 1 कप

घी - 1/2 कप

मैदा - 2 कप

बादाम और पिस्ता - 2 टेबलस्पून

होली स्पेशल: बेक्ड मूंगदाल गुझिया (Holi Special: Baked Moongdal Gujhiya)

ऐसे बनाएं 

मूंग दाल को धोकर आधा घंटे के लिए भिगो दें।

उसे पीस लें या ब्लेंडर में पीस लें।

एक कड़ाई में घी गरम करें और मूंग दाल को सुंदर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें।

चीनी मिलाएं और अच्छे से मिला लें।

मैदा को गुंदे और चारों ओर से सील करें।

अब उसमें मूंग दाल का मिश्रण भरकर गुझिया की शेप दें।

गुझिया को तेल में सुंदर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें।

बादाम और पिस्ता से सजाकर सर्व करें।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें