Advertisment

Board Exam Tips: बोर्ड एग्जाम इन टिप्स के साथ करें तैयारी, परीक्षा में आएंगे अच्छे नंबर

Board Exam Tips: छात्र की लाइफ में सबसे ज्यादा जरुरी पड़ाव शिक्षा होती है. जो उसके पूरे जीवन को दिशा देती है कि छात्र का भविष्य कैसा होगा.

author-image
Manya Jain
Board Exam Tips: बोर्ड एग्जाम इन टिप्स के साथ करें तैयारी, परीक्षा में आएंगे अच्छे नंबर

Board Exam Tips: छात्र की लाइफ में सबसे ज्यादा जरुरी पड़ाव शिक्षा होती है. जो उसके पूरे जीवन को दिशा देती है कि छात्र का भविष्य कैसा होगा और वह अपने जीवन में क्या-क्या हासिल करेगा. शिक्षा के दौरान भी सबसे ज्यादा जरुरी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा होती हैं. लेकिन लगभग सभी छात्रों को अपने बोर्ड एग्जाम्स से डर लगता है कि तैयारी कैसे करें और परीक्षा के लिए क्या रणनीतियाँ बनाएं. आज हम आपको बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ टिप्स बताएँगे.

Advertisment

संबंधित खबर:

MP Board Exams: 10वीं की 5 और 12वीं की 6 फरवरी से बोर्ड परीक्षा, इस बार नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, एस्मा एक्ट लागू

   Time Table बनाएं 

publive-image

बोर्ड एग्जाम शुरू होने से पहले आपको एक टाइम टेबल तैयार करें. यह टाइम टेबल आपको आपके पढ़ाई को भाग में करने में मदद करता है. अगर आप टाइम टेबल बनाते हैं और उसके हिसाब से पढाई करते हैं तो आप मात्र 8 घंटों में भी अपने सारे सब्जेक्ट को कवर कर सकतें हैं. साथ ही आपको रिविजन करने में भी दिक्कत नहीं आएगी. टाइम टेबल से आपका टाइम मैनेजमेंट भी सही होगा. इस टाइम टेबल में आप प्रायॉरिटी लिस्ट भी बना सकतें हैं.

    Previous Year Question papers देखें

सीएसआईआर नेट प्रश्न पत्र 2023 (CSIR NET Question Papers 2023) - पिछले वर्ष  के पेपर्स डाउनलोड करें

आपकी तैयारी पूरी होने के बाद परीक्षा में शानदार नंबर लाने के लिए पिछले साल के परीक्षा के प्रश्नपत्र आपकी मदद कर सकतें हैं. क्यूंकि पिछले वर्ष के परीक्षा के प्रश्नपत्र आपको आने वाले प्रश्नपात्र का आंकलन करने में मदद कर सकते हैं. अगर आप पिछले साल के परीक्षा के प्रश्नपत्र में पूछे गए सवाल से उस टॉपिक के आपकी परीक्षा में आने का एक अनुमान लगा सकतें हैं.

Advertisment

    Signs का सहारा लें 

Using ChatGPT to build System Diagrams — Part I | by Manav | Aruva.io Tech  | Medium

यह हमेशा से ही सिद्धांत है कि हम किसी भी चीज़ को देख कर उसे ज्यादा अच्छे से याद रखतें हैं. इसलिए हमेशा पढ़ाई करते समय Signs का इस्तेमाल करें. यह एक सिद्धांत है कि किसी विषय को याद रखने में प्रतीकों का बड़ा योगदान है. जैसे हम बायोलॉजी में डायग्राम के सहारे से उसका उत्तर लिख देते हैं.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें