Fake News: अब फर्जी, झूठी और भ्रामक खबरों को शेयर करने वाली की खैर नहीं। जी हां, सरकार फर्जी खबरों पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए फैक्ट चेक यूनिट भी सरकार बनाने जा रही है। इसकी पुष्टि मीडिया से बात करते हुए कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को की है।
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि फर्जी, झूठी और भ्रामक खबरों को निर्धारित करने के लिए नियमों में संशोधन किया जाएगा। नियमों को लागू करने से पहले इस पर चर्चा की जाएगी। हम चुनाव प्रक्रिया में भी संशोधन करने का विचार कर रहे हैं इसलिए फेक न्यूज से जुड़ी खबरों पर लगाम कसने पर विचार करना जरूरी है।
फैक्ट चेक यूनिट बनाने जा रही सरकार
बीते गुरूवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया 2023 के नियमों में बदलाव किए जाएंगे। नोटिफिकेशन में कहा गया था कि एक फैक्ट चेक यूनिट बनाई जाएगी, जो केंद्र सरकार से जुड़ी फर्जी, झूठी और भ्रामक खबरों की जांच करेगी। इससे ऑनलाइन फर्जी खबरें फैलाने वालों की दुकानें बंद होंगी।
चुनाव के समय की घोषणा नहीं कर सकते: रिजिजू
यह पूछे जाने पर कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कब होंगे, रिजिजू ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि वह चुनाव के समय की घोषणा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मैं यहां तारीखों को स्पष्ट नहीं कर सकता। जैसा कि मैं कानून और न्याय मंत्री हूं, मैं चुनाव आयोग का प्रशासनिक मंत्री हूं। इसलिए मैं यहां घोषणा नहीं कर सकता।
Prime Minister Modi का ये ‘शिकारी’ लुक, नहीं देखा होगा आप ने,जंगल ‘सफारी’ के हुए रवाना
चुनाव की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती द्वारा उनके पासपोर्ट को लेकर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि पासपोर्ट गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है।