World Cup 2023 Stadiums Upgrade: खेल जगत में जहां अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होने वाला है वहीं पर मुकाबलों से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ी तैयारी की है जहां पर स्टेडियमों को सुधारने का काम शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत करीब 7 स्टेडियमों में सुधार का काम होगा।
जानिए कौन से स्टेडियम होगें अपग्रेड
आपको बताते चलें कि, बीसीसीआई ने करीब 7 स्टेडियमों में सुधार करने की तैयारी की है जिसमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नई फ्लडलाइट्स लगवाएगी. इस स्टेडियम में कॉर्पोट बॉक्स भी लगेंगे. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम का ड्रेसिंग रूम अपग्रेड होगा। धर्मशाला में नई आउटफील्ड तैयार की जा रही है, पुणे के स्टेडियम में छत का काम करवाया जाएगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीट्स और टॉयलेट को ठीक करवाया जाएगा, यहां टिकट सिस्टम को भी अपग्रेड किया जाएगा. लखनऊ के स्टेडियम में पिच का काम करवा जा रहा है. चेन्नई में पिच का काम होगा. इसके साथ एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी। बता दें कि, इनके डेवलेपमेंट में बीसीसीआई 50-50 करोड़ रुपए देगा।
अटल बिहारी स्टेडियम पर देगें विशेष ध्यान
आपको बताते चलें, बीसीसीआई लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी स्टेडियम पर विशेष ध्यान दे रही है. यहां आईपीएल के मैच खेले गए थे. ये मैच लो स्कोरिंग रहे थे. इसकी वजह से पिच की आलोचना हुई थी। यहां पर स्टेडियम में 11 नई पिचें तैयार की गई है. मैदान पर नई घास भी लगाई गई है जो कि काफी अच्छी तरह से बढ़ रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच यहां 29 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. विश्व कप 2023 के यहां कुल 5 मैच खेले जाएंगे।
पढ़ें ये खबर भी-
PM Modi Gorakhpur Visit : PM Modi का यूपी दौरा, Geeta Press के शताब्दी वर्ष समारोह में होंगे शामिल
Tamil Nadu Governor RN Ravi: मंत्री बालाजी की बर्खास्ती पर बवाल, अटार्नी जनरल की सलाह पर फैसला अब