Advertisment

Preparation For Competitive Exam: कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी बनेगी आसान, अपनाइए ये आसन एग्जाम टिप्स

युवाओं के बीच सबसे ज्‍यादा कंपटीशन रेलवे, बैंक, सिविल व डिफेंस जैसे क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कॉम्पिटिटिव एग्‍जाम में होता है।

author-image
Bansal news
Preparation For Competitive Exam: कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी बनेगी आसान, अपनाइए ये आसन एग्जाम टिप्स

Preparation For Competitive Exam: हमारे देश में कई तरह के कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी लाखों युवा करते है ऐसे में उन्हें सही मार्गदर्शन की बेहद जरूरत होती है। एक अंक से एग्जाम में पास और फेल होने की घड़ी लटकती रहती है युवाओं के बीच सबसे ज्‍यादा कंपटीशन रेलवे, बैंक, सिविल व डिफेंस जैसे क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कॉम्पिटिटिव एग्‍जाम में होता है।

Advertisment

इन्‍हें क्रैक करने के लिए कई उम्‍मीदवार सालों तक मेहनत करते हैं, लेकिन एग्‍जाम का समय नजदीक आते ही छात्रों में स्‍ट्रेस और डर बढ़ जाता है। इस प्रेशर में आकर कई बार उम्‍मीदवार अच्‍छी प्रिपरेशन के बाद भी एग्‍जाम को क्‍लीयर नहीं कर पाते।और ऐसे में सफलता हासिल करने के लिए जरूरत होती है सही रणनीति की।

सही टाइम टेबल जरूरी

एग्‍जाम की प्रिपरेशन के लिए सबसे पहले सही टाइम बनाना जरूरी है। साथ ही यह भी डिसाइड कर लीजिए की आपको कब, क्‍या, कैसे और कितना पढ़ना है। चाहें तो पढ़ाई के बीच बीच में 10 से 15 मिनट का ब्रेक भी ले सकते हैं।

इसके बाद जब आप दोबारा पढ़ाई करने बैठेंगे, तो आपका माइंड थोड़ा रिलेक्‍स हो जाएगा। टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई करने पर आप सभी सब्‍जेक्‍ट्स पर बराबर ध्यान भी दे पाएंगे।

Advertisment

टाइम टू टाइम करे रिवीजन

एग्‍जाम की प्रिपरेशन में सभी विषयों का रिवीजन समय समय पर करते रहना चाहिए। अगर आप रिवीजन नहीं करेंगे तो जो भी पढ़ा है, वह सब समय आने पर भूल भी सकते हैं।

इसलिए जितना भी पढ़ें, उसका नियमित तौर पर रिवाइज भी करते रहें। इससे, परीक्षा के लॉस्‍ट मिनट आपको रिवीजन करने में कोई समस्‍या नहीं होगी।

डिस्कशन से तैयारी होगी मजबूत

अगर आपको अपने सब्‍जेक्‍ट में कुछ समझ नही आ रहा है, तो आप किसी भी टॉपिक पर अपनी टीचर से डिस्‍कस कर सकते हैं। जब भी इस तरह का डिस्‍कस करेंगे तो आपके साथ दूसरे छात्र भी इसमें शामिल होंगे।

Advertisment

वे भी अपने विचार उस टॉपिक पर रखेंगे, तो इससे आपको उनकी प्रिपरेशन और नॉलेज के बारे में भी पता लग जाएगा। इसकी मदद से आप अपने आप को इंप्रूव भी कर सकते हैं।

अच्‍छे स्‍टडी मटेरियल से करें पढ़ाई

सब्‍जेक्‍ट के अनुसार ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍टडी मटेरियल होना बेहतर माना जाता है। इसलिए तैयारी शुरू करने से पहले ही सभी बुक्स को खरीद लें, इस दौरान ध्‍यान रखें की आपके पास अच्‍छे स्‍टडी मटेरियल होने चाहिए।

ये भी पढ़ें:

Neeraj Chopra: विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को मिला सम्मान, जानिए पूरी खबर

Advertisment

Weekly Lucky Date 4-10 Sep 2023: इस सप्ताह इन तारीखों में करेंगे काम, तो मिलेगी सफलता, पढ़ें शुभ-अशुभ तारीखें

Weekly Lucky Date 4-10 Sep 2023: इस सप्ताह इन तारीखों में करेंगे काम, तो मिलेगी सफलता, पढ़ें शुभ-अशुभ तारीखें

Mayur Shikha ke Fayde: घर में लगा लिया ये पौधा तो बरसेगा धन, होगा चमत्कार ही चमत्कार

G20 Summit 2023: भारत में जी-20 बैठक में भाग लेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, करेगें देश का दौरा भी

Exam Tips, Exam Advice, Preparation For Competitive Exam, Easy Exam Tips, कॉम्पिटिटिव एग्जाम

exam tips Exam Advice Easy Exam Tips Preparation For Competitive Exam कॉम्पिटिटिव एग्जाम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें