Advertisment

Aviation: फ्लाइट में हंगामा करने पर वालों पर कार्रवाई की तैयारी, नो-फ्लाई सूची में डल सकता है नाम

Aviation: फ्लाइट में हंगामा करने पर वालों पर कार्रवाई की तैयारी, नो-फ्लाई सूची में डल सकता है नाम Aviation: Preparation for action against those who create ruckus in flight, name can be put in no-fly list

author-image
Bansal News
Aviation: फ्लाइट में हंगामा करने पर वालों पर कार्रवाई की तैयारी, नो-फ्लाई सूची में डल सकता है नाम

Aviation: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण उन यात्रियों को नो-फ्लाई सूची में डालने की सिफारिश करने की योजना बना रहा है, जो हाल ही में विमानों में हुई लड़ाई में शामिल थे। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि वह स्थानीय पुलिस के संपर्क में हैं और पुलिस जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment

भारतीय विमानन प्राधिकरण के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, "हम स्थानीय पुलिस के संपर्क में हैं और हम पुलिस जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद हम निर्णय ले सकते हैं या उन्हें फ्लाई लिस्ट में डालने की सिफारिश कर सकते हैं।"

बता दें कि 2017 में, भारत सरकार ने द नेशनल नो फ्लाई लिस्ट नामक एक समिति का गठन किया, जिसे एयरलाइंस के इनपुट के आधार पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा संकलित और बनाए रखा जाता है। ये समिति नो-फ्लाई लिस्ट केवल अनुसूचित और गैर-अनुसूचित उड़ानों पर यात्रियों के व्यवहार को नियंत्रित करती है।

बता दें कि बैंकॉक-कोलकाता थाई स्माइल एयरवेज का कथित वीडियो 26 दिसंबर को सामने आया था। जिसमें उड़ान के दौरान दो यात्रियों को गरमागरम बहस देखने को मिली थी। दरअसल, कोलकाता हवाईअड्डे पर फ्लाइट में हुए विवाद के संबंध में पुलिस मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय सहित विमानन प्राधिकरण कोलकाता पुलिस के संपर्क में हैं और जांच के बाद अधिकारी संबंधित यात्रियों के लिए नो-फ्लाई सूची की सिफारिश कर सकते हैं।

Advertisment
india news in hindi Latest India News Updates dgca controversies in flights Indian aviation authority no fly list no fly list india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें