Advertisment

Premier League : ऑबमेयांग ने दिलायी आर्सनल को शानदार जीत

Premier League : ऑबमेयांग ने दिलायी आर्सनल को शानदार जीत

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

लंदन, आर्सनल (Arsenal F.C.) के कप्तान पियरे एमरिक ऑबमेयांग ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) में एक महीने से भी अधिक समय बाद गोल दागा जिससे उनकी टीम न्यूकास्टल के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करने में सफल रही।

Advertisment

ऑबमेयांग (Pierre-Emerick Aubameyang) ने 16 दिसंबर के बाद लीग में कोई गोल नहीं किया था लेकिन न्यूकास्टल के खिलाफ उन्होंने दो गोल दागे।

पहला हाफ गोलरहित छूटने के बाद ऑबमेयांग ने 50वें मिनट में पहला गोल (Goal) किया। बुकाया साका ने 61वें मिनट में टीम की बढ़त दोगुनी की जबकि ऑबमेयांग ने 77वें मिनट में न्यूकास्टल की रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाकर अपना दूसरा गोल किया।

आर्सनल की सभी प्रतियोगिताओं में लगातार पांचवें मैच में बिना गोल खाये जीत दर्ज की। इस जीत से वह प्रीमियर लीग (Premier League) में 19 मैचों में 27 अंक लेकर 10वें स्थान पर पहुंच गया है। न्यूकास्टल के 18 मैचों में 19 अंक हैं और वह 15वें स्थान पर है।

Advertisment
Bansal News Bansal News Live Tv sports news Sports News In Hindi Football League Arsenal F.C. EPL Pierre-Emerick Aubameyang
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें