Advertisment

PREMI KO BHAI KE TAKKAR:प्रेमिका के भाई ने प्रेमी को मारी टक्कर,बहन बोली दुश्मन हो तुम

author-image
Gourav Sharma
PREMI KO BHAI KE TAKKAR:प्रेमिका के भाई ने प्रेमी को मारी टक्कर,बहन बोली दुश्मन हो तुम

BHOPAL: घटना मध्यप्रदेश की राजधानी के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है । जहां एक प्रंमी को प्रेम करना मंहगा पड़ गया। दरअसल युवती के साथ भागे प्रेमी पर युवती के भाई ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि है हमला करने वाले युवती के भाई  ने ऑटो से टक्कर मारी।वहीं यह पूरी घटना ट्रैफिक के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।PREMI KO BHAI KE TAKKAR

Advertisment

क्या है मामला

आप को बता दें किप्रेमी प्रेमिका के साथ शादी करने भागा था जिसके बाद युवती के भाई ने हमला किया।वहीं आरोपी और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि
युवती और युवक बुरी तरह घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।PREMI KO BHAI KE TAKKAR
दर्ज हुई शिकायत

अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के मुताबिक इलाके में रहने वाला 22 साल के युवक ने शिकायत दर्ज कराई है। वह निजी काम करता है। उसके बाजू वाले घर में युवती अपने परिवार के साथ रहती है। उससे युवक की बातचीत है और युवती दूसरे धर्म का होने के बाद भी युवक को प्रेम करती है। दोनों सोमवार को अपने-अपने घर से बाहर जाने का बोलकर निकले थे। दोनों एक स्थान पर मिले और बाइक पर सवार होकर घूमने जा रहे थे। रास्ते में युवती के भाई ने बाइक पर बहन को अपने पड़ोसी युवक के साथ देख लिया था। घटना के समय वह अपना लोडिग वाहन चला रहा था। बहन को पड़ोसी युवक के साथ बाइक पर देखकर वह गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने बाइक सवार बहन और युवक को पीछे से मिनाल के गेट न 2 पर टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों प्रेमी युगल करीब सौ मीटर तक घिसटते चले गए। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोट लगी। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्‍साए युवती के भाई ने उससे व उसके साथी युवक से मारपीट भी की। बाद में युवक ने अयोध्या नगर थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत की। इस पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।PREMI KO BHAI KE TAKKAR
Advertisment
चैनल से जुड़ें