Advertisment

'Premananda Maharaj: सेना के कारण ही हम आज... भारत-पाक तनाव के बीच प्रेमानंद महाराज ने कही ये बड़ी बात

Premananda Maharaj on India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने भारतीय सेना और जवानों के त्याग व पराक्रम की सराहना करते हुए एक भावुक और प्रेरणादायक संदेश दिया है।

author-image
anurag dubey
'Premananda Maharaj: सेना के कारण ही हम आज... भारत-पाक तनाव के बीच प्रेमानंद महाराज ने कही ये बड़ी बात

हाइलाइट्स

  • ये हैं हमारे देश की शान, जिनका हम ऋण नहीं चुका सकते
  • पराक्रम की सराहना करते हुए एक भावुक और प्रेरणादायक संदेश दिया
  • कहा आपका त्याग व्यर्थ नहीं जाएगा
Advertisment

Premananda Maharaj on India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने भारतीय सेना और जवानों के त्याग व पराक्रम की सराहना करते हुए एक भावुक और प्रेरणादायक संदेश दिया है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के दिलों को छू रहा है।

'आपका त्याग व्यर्थ नहीं जाएगा'

प्रेमानंद महाराज ने कहा, "मेरे सेना के भाई जो इतने कष्ट सह रहे हैं, यह व्यर्थ नहीं जाएगा। जितनी भगवत प्राप्ति एक योगी को होती है, उतनी ही आपको भी प्राप्त होगी।" उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया जा रहा है, वह सिर्फ राष्ट्र सेवा नहीं, बल्कि भगवत सेवा के समान है।

— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) May 10, 2025

यह भी पढ़ें: Martyred Suraj Singh Yadav: जम्मू-कश्मीर में सैन्य हादसे में शहीद हुए सूरज सिंह यादव, गांव में मातम,पिता ने बोली ये बात…

Advertisment

'पूरा भारत आपका परिवार है'

सेना के जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने भावुक शब्दों में कहा, "अगर आप अपने परिवार से अलग हैं, तो पूरा भारत आपका परिवार है। जब किसी जवान की शहादत की खबर मिलती है, तो वैसा ही दुख होता है जैसे अपने भाई या पिता को खो देने पर होता है।"

'सेना की वजह से हम सुरक्षित'

प्रेमानंद महाराज ने सेना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "हम सभी आज चैन से इसलिए सो रहे हैं क्योंकि हमारी सेना बर्फ में खड़ी होकर दिन-रात हमारी सुरक्षा कर रही है। उनका त्याग और बलिदान प्रशंसनीय है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि राष्ट्र सुरक्षा को प्राथमिकता देना ही सच्चे धर्म और समाज की सेवा है।

'सेना का त्याग भगवत प्राप्ति का मार्ग'

उन्होंने कहा कि, "भारतीय सेना का बलिदान भी भगवत प्राप्ति का मार्ग है। उन्होंने देशभक्ति को अपना धर्म बनाया है और उनका यह मार्ग सर्वोच्च आदर्श का प्रतीक है।"

Advertisment

Akhilesh Yadav Join Bjp: पाला बदलेंगे अखिलेश यादव?  यूपी में टूटेगा INDIA अलायंस, BJP सांसद साक्षी महाराज का बड़ा दावा

उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि अखिलेश यादव और उनका परिवार जल्द ही बीजेपी या एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। इस बयान से INDIA गठबंधन के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं, खासकर उत्तर प्रदेश में। पढ़ने के लिए के लिए क्लिक करें

UP news in hindi Uttar Pradesh News In Hindi Vrindavan news India Pakistan news Premanand Maharaj Premanand Maharaj News Premananda Maharaj on Indian Army
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें