मथुरा: खराब सेहत को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं के बीच वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने राधा रानी के साथ धूमधाम से दिवाली मनाई। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हे रहे हैं। इस वीडियो में राधा रानी की मूर्ति के समक्ष प्रेमानंद महाराज फुलझड़ी जलाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने शानदार आतिशबाजी का भी लुत्फ उठाया। इस मौके पर प्रेमानंद महाराज अपने शिष्यों और अनुयायियों के साथ बेहद उत्साहित दिखे।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर कर लोग प्रेमानंद महाराज को दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य की दुआ कर रहे हैं। वीडियो में प्रेमानंद महाराज कभी राधा रानी को देख रहे हैं तो कभी आसमान में जलती आतिशबाजी को। वह बच्चों की तरह इस त्योहार का खूब आनंद उठा रहे थे। इस वीडियो को देखने के बाद उनके भक्तगण भी खुशी से झूम उठे।
प्रेमानंद महाराज अपने अनुयायियों के साथ मनाई दिवाली, आतिशबाजी का लुत्फ उठाया
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें