Advertisment

प्रेमानंद महाराज ने बताया सिर्फ 'छू मंतर' से रोग नहीं मिटते, इसके लिए आपको अस्‍पताल जाना पड़ता है

author-image
Bansal news

प्रेमानंद महाराज ने बताया सिर्फ 'छू मंतर' सेरोगनहींमिटते, इसके लिएआपकोअस्‍पतालजानापड़ताहै

Advertisment

वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज के सत्‍संग में दूर दूर से लोग आते हैं। सभी लोग अपनी समस्‍याएं लेकर महाराज जी के पास आते हैं और महाराज जी उन समस्‍याओं को कैसे दूर करना है उन पर कैसे विजय प्राप्‍त करनी है ये बताने की कोशिश करते हैं। अब अपने सत्‍संग में लोगों को बताया। प्रेमानंद महाराज ने बताया छू मंतर से रोग नहीं मिटते। अगर छू मंतर से ही सारी बीमारी दूर हो जाती तो अस्‍पतालों में डाॅक्‍टर की क्‍या जरूरत थी। लेकिन ऐसा नहीं है डांक्‍टरों ने इतनी पढ़ाई क्‍यों की है। बिल्‍कुल यहां वहां मत भटको, तकलीफ हो तो अस्‍पताल जाओ। 

Advertisment
चैनल से जुड़ें