Premanand Ji Maharaj Updesh: स्वामी प्रेमानंद जी महाराज सोशल मीडिया पर अक्सर छाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर स्वामी प्रेमानंद महाराज के उपदेशों का बहुत प्रभाव पड़ता है। उनके दिए गए उपदेशों ने कई लोगों की जिंदगी बदली दी है। हाल ही में एक अनुयायी ने स्वामी प्रेमानंद जी महाराज से पूछा कि “घर में एक्वेरियम में मछलियां एक-एक करके मर गईं, तो क्या मुझे पाप लगेगा?”
प्रेमानंद महाराज का उत्तर
स्वामी प्रेमानंद महाराज ने बड़ी करुणा से जवाब दिया, “पाप तब लगता है जब मन में क्रूरता हो, जब किसी जीव को जानबूझकर कष्ट दिया जाए। लेकिन यदि आप मछलियों की सेवा कर रहे थे, उन्हें प्रेम से पाल रहे थे, उनकी देखभाल कर रहे थे, और फिर भी वे मर गईं, तो यह आपका दोष नहीं है। यह प्रकृति का नियम है कि हर जीव को एक न एक दिन जाना ही होता है।”
प्रेम कभी पाप नहीं हो सकता
स्वामी प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, “प्रेम कभी पाप नहीं हो सकता। जो मछलियां आपके एक्वेरियम में थीं, वे भाग्यशाली थीं कि उन्होंने आपके स्नेह और देखभाल के बीच अपना जीवन जिया। हां, यदि कोई उनकी सही देखभाल न करे, उन्हें भूखा रखे या उनकी जरूरतों को अनदेखा करे, तो वह पाप होगा।”
स्वामी प्रेमानंद महाराज का संदेश
स्वामी प्रेमानंद महाराज ने अपने अनुयायियों को संदेश दिया, “अतः दुखी न हों, बल्कि इस भावना के साथ आगे बढ़ें कि आपने उन नन्हीं जिंदगियों को अपना प्रेम दिया। साथ ही यदि संभव हो, तो अगली बार मछलियों को पालने से पहले उनकी सही देखभाल की तैयारी करें, ताकि वे अधिक समय तक खुशहाल रह सकें।”
CM Yogi Adityanath Live: यूपी सरकार के आठ वर्ष पूरे, भाजपा मना रही उत्सव, सीएम ने पुस्तिका जारी की
CM Yogi Adityanath Live: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा ने उत्सव मनाना शुरू कर दिया है। इस अवसर पर सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता की और सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक पुस्तिका का विमोचन किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..