Advertisment

गर्भवती पत्नी ने कराई सोनोग्राफी तो पति की खुल गई पोल, डॉक्टर ने मांगा आईडी प्रूफ तो गब्बर निकला मुस्तफा

author-image
News Bansal
गर्भवती पत्नी ने कराई सोनोग्राफी तो पति की खुल गई पोल, डॉक्टर ने मांगा आईडी प्रूफ तो गब्बर निकला मुस्तफा

इंदौर: शहर में लव-जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक जिम ट्रेनर ने अपना नाम गब्बर बताकर युवती से शादी कर ली, लेकिन गर्भवती युवती सोनोग्राफी के लिए डॉक्टर के पास गई तो वहां डॉक्टर ने जब पति का आईजी प्रूफ मांगा तो पता चला कि उसकी शादी गब्बर से नहीं बल्कि मुस्तफा से हुई है।

Advertisment

अस्पताल में गब्बर की पोल खुलते ही बहुत देर तक हंगामा हुआ और मौके पर हिंदू संगठन के लोग भी आ गए, जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि 28 साल की युवती की मुलाकात जिम ट्रेनर से हुई। युवक ने अपना नाम गब्बर बताया। दोनों एक दूसरे से मुलाकात करते रहे और दोनों ने कुछ महीनों बाद शादी कर ली। जिसके बाद गर्भवती होने पर युवती डॉक्टर के पास पहुंची तो पति की असलियत सामने आ गई। आईडी प्रूफ देखने के बाद पत्नी चौंक गई। क्योंकि आईडी प्रूफ में पति का नाम मुस्तफा निकला।

हिंदू संगठन के लोग पहुंचे, रूबी को भी आरोपी बनाने की मांग

घटना की जानकारी शनिवार देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी। युवती ने उनसे मदद मांगी। इसके बाद बड़ी संख्या में शनिवार देर रात थाने पर हिंदू संगठन के लोग पहुंचे। उन्होंने मुस्तफा पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में रूबी नाम की महिला को भी आरोपी बनाने की मांग बजरंग दल संगठन ने की है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें