Advertisment

वेब सीरीज शेरनी में विद्या बालन के साथ नजर आएगी छत्तीसगढ़ की प्रीति

वेब सीरीज शेरनी में विद्या बालन के साथ नजर आएगी छत्तीसगढ़ की प्रीति

author-image
News Bansal
वेब सीरीज शेरनी में विद्या बालन के साथ नजर आएगी छत्तीसगढ़ की प्रीति

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ की बेटी बॉलीवुड की एक फिल्म में नजर आएगी। 18 जून को रिलीज़ हो रही फिल्म 'शेरनी' में अभिनेत्री विद्या बालन के साथ बलरामपुर की प्रीति साय ने भी अभिनय किया है। फिल्म 'शेरनी' में विद्या बालन एक ईमानदार महिला वन अधिकारी विद्या विन्सेंट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। जिनके साथ सहयोगी फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार प्रीति साय ने निभाया है। जिले के छोटे से शहर कुसमी की रहने वाली प्रीति को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था। प्रीति ने रायपुर से एयर होस्टेस की पढ़ाई और ट्रेनिंग ली है। इससे पहले प्रीति छत्तीसगढ़ी फ़िल्म 'माटी मोर मितान' में भी नजर आ चुकी हैं।

Advertisment

प्रीती ने बताया कि एयर होस्टेस की पढ़ाई करने के लिए रायपुर गईं। वहां पर उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम किया और फिर मुंबई चली गईं। काफी मेहनत करने के बाद सीरीयल में काम किया और फिर वापस आ गईं। फिर से उन्होंने मन बनाया और वापस गईं। अपने दोस्तों के साथ फिल्म में काम किया।

झारखंड फिल्म फेस्टिवल में उन्हें अवॉर्ड मिला तो मन में खुशी मिली और काम करने का हौसला बढ़ा। अब वे शेरनी फिल्म में फॉरेस्ट ऑफिसर के रोल में विद्या बालन सहित कई बड़े एक्टर के साथ 18 जून को दिखेगी क्यूंकि इस दिन यह फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है।

forest forest Department forest officers Preeti of Chhattisgarh Sherni Vidya balan Vidya Balan in web series Sherni web series Sherni
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें