हाइलाइट्स
-
4 जून को है लोकसभा चुनाव की मतगणना
-
20 मई तक पांच चरण की हो चुकी है वोटिंग
-
सट्टा बाजार में सीटों की संख्या पर लग रहा दांव
Lok Sabha Chunav 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को आधे से ज्यादा सफर समाप्त हो चुका है। 543 सीटों में से पांच चरणों में 430 सीटों पर मतदान हो गया है।
अब सिर्फ छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होना बाकी है। ऐसे में कयासों का दौर शुरु हो गया है।
साथ ही सट्टा बाजार भी लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर गर्म है। सट्टा बाजार की जब भी बात आती है तो सबसे पहला नाम राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार का आता है।
आइये आपको बताते हैं कि फलोदी सट्टा बाजार NDA गठबंधन को कितनी सीटें दे रहा है और बीजेपी के अबकी बार 400 पार के दावे पर सट्टा बाजार में क्या माहौल है।
यूपी में सीट पर जीत का ये है गणित
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) को लेकर कहा जाता है जिसने यूपी जीता दिल्ली उसकी। इसलिए पहले बात उत्तरप्रदेश की ही कर लेते हैं।
बीजेपी ने यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, लेकिन फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) बीजेपी को यहां 69 सीटें जीता रहा है।
वहीं एनडीए के लिए 73-75, इंडिया ब्लॉक (कांग्रेस और समाजवादी पार्टी) के लिए 5 सीटें और मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी के लिए शून्य सीटों की भविष्यवाणी की है।
हर चरण की वोटिंग के साथ बदल रहा रेट
फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Market) में हर चरण की वोटिंग (Lok Sabha Chunav 2024) के साथ रेट बदल रहा है। 17 मई तक बीजेपी को 350 सीटें मिलने पर 1,000 रुपये का दांव लगाया है।
यहां रेट 14/1 तय किया गया है, हालांकि अब ये बदल गया है। बीजेपी के 400 तक जाने पर कुछ लोग सहमति दे रहे हैं, लेकिन वे संख्या पर दांव लगाने से बचते हैं।
सट्टा बाजार को 400 पार पर नहीं यकीं
फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) को बीजेपी के 400 पार के दावे पर यकीं नहीं है।
फलोदी सट्टा बाजार NDA गठबंधन को दे रहा इतनी सीटें: अबकी बार 400 पार के BJP के दावे पर सट्टा बाजार में ये माहौल#sattabajar #PhalodiSattaBazar #BJP #LokSabhaElections #NDA
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/sLc8XCsXrA pic.twitter.com/Owa6FLzMvz
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 21, 2024
लोगों को 400 पार पर यकीं नहीं होने से इस आंकड़े पर दांव नहीं लग रहा है।
हालांकि सट्टा बाजार 543 में से भाजपा को 296 से 300 सीटें (Lok Sabha Chunav 2024) दे रहा है।
तीसरी बार पूर्ण बहुमत से मोदी सरकार
फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Market) एनडीए गठबंधन की अन्य पार्टियों को 30 से 35 सीटें दे रहा है।
अगर विपक्षी दलों की बात करें तो कांग्रेस को फलोदी सट्टा बाजार 58 से 62 सीटें दे रहा है। बाकी बची सीटें अन्य दलों को मिल रही है।
अगर फलोदी सट्टा बाजार के की मानें तो लगातार तीसरी बार मोदी सरकार (Lok Sabha Chunav 2024) बनती हुई दिख रही है।
ये भी पढ़ें: Exclusive Interview: इंडियन टीम के राइफल कोच ने बताया इस बार आएंगे इतने मेडल? MP के स्पोर्ट्स कल्चर पर ये बोले
अब प्रशांत किशोर की भी भविष्यवाणी जान लीजिए
राजनीति के चाणक्य माने जाने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने भी लोकसभा को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है।
उन्होंने कहा, “भाजपा को पूर्व और दक्षिण में सीटें मिल रही हैं। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना में भगवा पार्टी की सीटें बढ़ेंगी।
उत्तर और पश्चिम में भाजपा की सीटों में कोई बड़ी गिरावट नहीं दिख रही है।”
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पीएम मोदी के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं है और लोकसभा (Lok Sabha Chunav 2024) में भाजपा की मौजूदा संख्या करीब 300 बरकरार रहने की पूरी संभावना है।