Advertisment

आम आदमी कैसे जानेगा मैरिज गार्डन वैध या अवैध: बंसल न्यूज डिजिटल ने दिया ये सुझाव तो BMC कमिश्नर बोले- हां ये संभव!

Bhopal Marriage Garden: अवैध मैरिज गार्डन में है शादी की बुकिंग, तालाबंदी की कार्रवाई से अब शादी के कार्यक्रमों में करनी पड़ रही कटौती

author-image
Rahul Sharma
आम आदमी कैसे जानेगा मैरिज गार्डन वैध या अवैध: बंसल न्यूज डिजिटल ने दिया ये सुझाव तो BMC कमिश्नर बोले- हां ये संभव!

हाइलाइट्स

  • भोपाल में अवैध मैरिज गार्डन पर की जा रही तालाबंदी
  • इन गार्डनों में है 25 अप्रैल तक होने वाली शादी की बुकिंग
  • शादी से ठीक पहले गार्डन में ताला लगने से बढ़ी मुश्किलें
Advertisment

Bhopal Marriage Garden: भोपाल नगर निगम ने राजधानी में चल रहे अवैध मैरिज गार्डन पर सख्ती करना शुरु कर दिया है।

इस सख्ती को खामियाजा उस आम परिवार को उठाना पड़ रहा है जो एक दो महीने पहले से शादी की तैयारियों में लगा हुआ था।

अचानक मैरिज गार्डन (Bhopal Marriage Garden) में ताले लग जाने से शादी की खुशियां परेशानियों में तब्दील हो रही है।

Advertisment

सवाल ये है कि एक आम आदमी मैरिज गार्डन की बुकिंग करते समय ये कैसे जानें कि वह गार्डन या हॉल वैध है या अवैध।

जिस गार्डन में थी शादी वहां है ताला

भोपाल नगर निगम (BMC News) ने 22 अप्रैल 2024 को अब्बास नगर रोड स्थित गांधीनगर के वुड्स इन मैरिज गार्डन और ग्रांड मेजेस्टिक मैरिज गार्डन पर ताले लगा दिए।

इन दोनो गार्डन (Bhopal Marriage Garden) में 23 अप्रैल 2024 को शादी थी। जहां बारात का स्वागत होना था, रिसेप्शन होना था, वहां अब ताला लगा हुआ है।

Advertisment

कार्यक्रम तक करने पड़े कैंसिल

मैरिज गार्डन में बुकिंग करने वाले परिवार ने बताया कि शादी के कार्ड में मैरिज गार्डन का ही पता लिखा हुआ था।

सभी रिश्तेदारों को यहीं पहुंचना था। शादी से ठीक एक दिन पहले गार्डन में ताला लग जाने से मुश्किलें खड़ी हो गई।

रिसेप्शन जैसे कार्यक्रम को कैंसिल कर सिर्फ नजदीकी रिश्तेदारों के लिए भोज का कार्यक्रम करना पड़ रहा है।

Advertisment

मेहमानों को ठहराने की भी दिक्कत है, इसलिए कई तो अब शादी में शामिल भी नहीं हो पाएंगे।

मैरिज गार्डन (Bhopal Marriage Garden) में कैटरिंग, लाइटिंग वाले को एडवांस दिया था उसका नुकसान अलग हुआ।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1782769664730300598

आम आदमी कैसे जांचे वैधता

शादी की खुशियां मुश्किलों में न बदल जाए इसके लिए बड़ा सवाल ये ही है कि एक आम आदमी कैसे किसी मैरिज गार्डन की वैधता जांच सकता है।

Advertisment

सामान्य तौर पर यह कहा जा सकता है कि वह बुकिंग के समय मैरिज गार्डन (Bhopal Marriage Garden) संचालक से लाइसेंस की कॉपी मांग सकता है।

पर क्या वह लाइसेंस सही है, किसी ने फर्जी दस्तावेज तो नहीं दिखा दिए, इसकी प्रमाणिकता जांचने का एक आम व्यक्ति के पास कोई सिस्टम नहीं है।

ये भी पढ़ें: Car Insurance: इस लापरवाही से हुई कार चोरी तो नहीं मिलेगी बीमा की राशि, हाल ही में आया ये नया आदेश

Advertisment

बंसल न्यूज डिजिटल के हैं दो सुझाव

जाहिर सी बात है किसी मैरिज गार्डन के लाइसेंस की वैधता या प्रमाणिकता जांचने के लिए शादी की व्यस्तताओं को छोड़कर एक आम आदमी निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाएगा। ऐसे में बंसल न्यूज डिजिटल के दो सुझाव हैं।

1. पब्लिक डोमेन में सार्वजनिक हो वैध गार्डन की लिस्ट

सबसे आसान तरीका तो यही है कि भोपाल नगर निगम अपनी वेबसाइट पर शहर के वैध मैरिज गार्डन की सूची अपलोड कर दे और समय समय पर इसे अपडेट करता रहे। RTI की धारा 4 के अंतर्गत ऐसा करने का कानूनी अधिकार भी है। जिसके अंतर्गत सार्वजनिक हितों से जुड़ी जानकारी को पब्लिक डोमेन में अपलोड किया जाना है। यदि किसी वेबसाइट पर वैध मैरिज गार्डन की सूची होगी तो बुकिंग के समय उसे देखकर ही लोग गार्डन को बुक कर सकेंगे।

2. गार्डन के मेन गेट पर चस्पा हो पूरी जानकारी

भोपाल नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा जब किसी मैरिज गार्डन को परमिशन या लाइसेंस देती है तो उसमें एक बिंदु यह भी होता है कि लाइसेंस की सभी जानकारी को मैरिज गार्डन में सार्वजनिक स्थान पर चस्पा करना होगा। बस इसका पालन नहीं होता। इसके पालन में सख्ती की जरुरत है। जब गार्डन के मुख्य द्वार पर ही लाइसेंस नंबर, क्षमता और वैधता दिनांक जैसी जानकारी प्रदर्शित होगी तो कोई क्यों अवैध गार्डन में बुकिंग कराकर सरदर्द मोल लेगा।

निगम कमिश्नर बोले- हां ये संभव है

जनसरोकार के प्रति अपनी जवाबदारी समझते हुए बंसल न्यूज डिजिटल ने अपने इन सुझावों से भोपाल नगर निगम (BMC) कमिश्नर को भी अवगत कराया।

Bhopal-Marriage-Garden-BMC-Harendra-Narayan

जिसके बाद निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने भी कहा कि यह सुझाव अच्छा है और संभव भी है। वे जल्द ही इस पर विचार कर जनहित को देखते हुए फैसला लेंगे।

ये भी पढ़ें: रेल यात्री कृपया ध्यान दें: गर्मी की छुट्टियों के कारण ट्रेन में नहीं मिल पा रहा रिजर्वेशन, इस तरीके से लें कंफर्म टिकट

बिना परमिशन के चल रहे 50 फीसदी मैरिज गार्डन

बता दें कि राजधानी भोपाल में 200 मैरिज गार्डन और मैरिज हॉल संचालित हो रहे हैं। इन्हें संचालन के लिए बिल्डिंग परमिशन शाखा से विधिवत अनुमति लेना होती है।

लेकिन 50 प्रतिशत से भी अधिक ऐसे मैरिज गार्डन (Bhopal Marriage Garden) हैं जिन्होंने अनुमति नहीं ली है और लंबे समय से बुकिंग लेकर आयोजन करा रहे हैं।

ऐसे मैरिज गार्डन संचालकों को भोपाल नगर निगम पहले ही नोटिस जारी कर चुका है। पर इन्होंने न तो नोटिस का सही जवाब दिया और न ही परमिशन ली।

जिसके बाद भोपाल नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) अब ताला बंदी की कार्रवाई कर रहा है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें