Advertisment

कभी नहीं चखी होगी केले से बनी ये रेसिपी: व्रत के दौरान देगी आपको शानदार स्वाद, ये रही आसान रेसिपी

Vegeterian Kela Kabab Recipe: कभी नहीं चखी होगी केले से बनी ये रेसिपी, व्रत के दौरान देगी आपको शानदार स्वाद, ये रही आसान रेसिपी

author-image
Manya Jain
Vegeterian Kela Kabab Recipe

Vegeterian Kela Kabab Recipe

Vegeterian Kela Kabab Recipe: कई बार वेजेटेरियन खाना खाने वाले नॉनवेज की कई दिश नहीं खा पाते हैं. जैसें कई लोगों को कबाब बहुत पसंद होता है लेकिन नॉनवेज डिश होने की वजह से वे नहीं खा पाते हैं.

Advertisment

वैसे तो कबाब को अलग-अलग तरह से बनाया (Starter Recipe) जाता है. आप भी घर पर वेज कबाब बना सकते हैं. जिससे आपको कबाब का स्वाद भी मिल जाएगा. आज हम आपको कबाब की ऐसी रेसिपी बताएंगे जो पूरी तरह से वेजीटेरियन है.

साथ ही आपको एक बढ़िया स्वाद देगा. आप यह रेसिपी व्रत और उपवास के दौरान भी खा सकतें हैं.

क्या चाहिए 

कच्चे केले: 4-5 (उबले और मैश किए हुए), आलू: 2(उबले और मैश किए हुए), प्याज: 1 बारीक कटा हुआ, हरी मिर्च: 2-3 (बारीक कटी हुई), अदरक-लहसुन पेस्ट: 1 छोटा चम्मच, हरा धनियां: 2 बड़े चम्मच, धनिया पाउडर: 1 छोटा चम्मच, जीरा पाउडर, गरम मसाला: 1/2 छोटा चम्मच, लाल मिर्च पाउडर: 1/2 छोटा चम्मच, बेसन: 2-3 बड़े चम्मच, नमक स्वादनुसार, तेल

Advertisment

कैसे बनाएं 

कच्चे केले और आलू को उबालें

पहले कच्चे केले और आलू को उबालकर उनका छिलका उतार लें और अच्छे से मेष कर लें.

मसालें मिलाएं 

अब एक बड़े बर्तन में मैश किये हुए केले (kela Kebab Recipe) और आलू डालें. इसमें बारीक कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, अदरक-लहसुन पेस्ट, हरा धनिया, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं.

बेसन मिलाएं 

इस मिक्सचर में 2-3 बड़े चम्मच बेसन डालें (Vegeterian Kela Kabab Recipe) ताकि कबाब अच्छे से बंधे रहे और मिक्सचर को ज्यादा गीला न करें. यदि मिक्सचर ज्यादा गीला हो तो थोड़ा और बेसन आप इसमें मिला सकते हैं.

Advertisment

कबाब तैयार करें

इस मिक्सचर से छोटे-छोटे गोले तैयार बनाकर कबाब के अकार में तैयार कर लें.

तलें

एक कढ़ाई में तेल गर्म करें. अब कबाब को सुनहरा और क्रिस्पी होने तक धीमी आंच पर तलें.

सर्वे करें 

आप कबाब-ए-केला को हर चटनी या टमाटर केचप के साथ गरमा-गर्म परोस सकते हैं.

Advertisment

टिप्स

कबाब को और अधिक कुरकुरा बनाने के लिए बेसन के साथ चावल का आटा भी मिला सकते हैं.

आप कढ़ाई के अलावा कबाब को तवे अपर कम तेल में भी सेंक सकते हैं.

Starter Recipe Party 2024 kela Kebab kela Kebab Recipe How to make kela Kebab at Home स्टार्टर रेसिपी न्यू ईयर पार्टी 2023 केला कबाब केला कबाब रेसिपी घर पर कैसे बनाएं केला कबाब? Vegeterian Kela Kabab Recipe Vegeterian Kela Kabab Recipe हिंदी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें