Pre-Wedding Function Tips: शादी जहां पर जीवन का एक हिस्सा होता है वहीं पर इस खास बंधन में दो लोग आपस में एक दूसरे के जुड़ते है। शादी का सीजन जहां पर आने वाला है वहीं पर इसे लेकर हर कोई आने वाले शादी फंक्शन की तैयारी में जुटा है। अगर आप शादी के बंधन में बंधने जा रहे है जो इन पलों को खुबसूरत बनाना चाहते है तो आपके लिए हल्दी फंक्शन से लेकर प्री-वेडिंग फंक्शन के टिप्स बताने जा रहे है जो कारगार साबित हो सकते है।
जानिए हल्दी सेरेमनी के लिए इन टिप्स के बारे में
यहां पर हल्दी सेरेमनी के लिए आपको आउटफिट से लेकर ज्वेलरी क्या होगी इसका खासा ध्यान रखने की जरूरत होती है। फोटोशूट करना आसान हो जाता है।
1- हल्दी सेरेमनी में चुनें ये आउटफिट
यहां पर हल्दी सेरेमनी में फोटोशूट कराने के लिए कपल आउटफिट चुनने से पहले ध्यान दें, यहां पर हल्दी के फंक्शन में आप हैवी या डिटेल एम्ब्रॉयडरी वर्क आउटफिट नहीं चुने,इसके बजाय आपके आउटफिट हल्के हो तो ज्यादा कंफर्टेबल आपको लगेगा। इसके लिए फोटोशूट कराने के लिए शिफॉन, जॉर्जेट, कॉटन या फिर सिल्क का विकल्प ले सकते है।
2- नहीं होना चाहिए स्लीवफुल कपड़े
यहां पर जैसा कि, नाम से स्पष्ट है हल्दी के फंक्शन में आपको हल्दी लगेगी तो कोशिश करें आपका ड्रेस फुल स्लीव्स ना हों, वहीं पर हल्दी के फंक्शन में आप ज्यादा लेयररिंग वाले कपड़े न पहनें तो आपके लिए सही होगा।
3- केवल यलो ही नहीं
यहां पर हल्दी सेरेमनी में आप केवल यलो कलर का आउटफिट ही चुनते है अगर आप भी अपने लुक को डिफरेंट रखना चाहते है तो कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकते है इसके साथ कलर कॉम्बिनेशन ऑफ वाइट, पिंक, ऑरेंज जैसे कलर का कंट्रास्ट बना सकती है। इसके अलावा हल्दी सेरेमनी में कपड़ों के डिजाइन के साथ ही यह ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें
Harish Rawat Accident: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट, जानें अब कैसी ही हालत
Diwali 2023: दीपावली की रात करना न भूलें सूप का ये अचूक उपाय! माँ लक्ष्मी हमेशा रहेंगी साथ
Hair Care: बालों की ड्राइनेस दूर कर सॉफ्ट और सिल्की बाल बनाता है हेयर जेल, घर में बस ऐसे करें तैयार