Pre-Paid Mobile Recharge: क्या आप भी 28 दिन वाले मोबाइल रिचार्ज से है परेशान ! इसमें घबराएं नहीं अब TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिन की बजाय 30 दिन देने का निर्देश दिया जी हां अब आपको मोबाइल रिचार्ज की वैलिडिटी का फायदा 30 दिन के लिए मिलेगा। जिसमें पहले रिचार्ज प्लान की वजह से ग्राहकों को एक साल में 13 बार रिचार्ज कराना पड़ता है।
जानें क्या है TRAI का फैसला
आपको बताते चलें कि, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के अधिकार का फैसला किया है जिसमें 12 सितंबर को TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिन की बजाय 30 दिन देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनी को अपने प्लान में अब एक स्पेशल वाउचर, एक कॉम्बो वाउचर पूरे महीने की वैलिडिटी के साथ लाना ही होगा। ट्राई ने सात महीने पहले भी यह निर्देश जारी किए थे लेकिन इसका पालन नहीं हो सका है। पहले के प्लान की वजह से ग्राहकों को एक साल में 13 बार मंथली रिचार्ज कराना होता है। ट्राई के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि ग्राहकों की ओर से एक साल में कराए गए रिचार्ज की संख्या में कमी आएगी।
60 दिनों के अंदर लाना होगा प्लान
आपको बताते चलें कि, हाल ही में नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसमें सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को 30 दिनों की वैलिडिटी वाले कम से कम एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर लाना ही होगा। इसके अलावा कंपनियों को नोटिफिकेशन की तारीख से 60 दिनों के अंदर नियमों के आदेश का पालन करने को कहा गया है।