Advertisment

प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू, कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना, 6 संभागों के लिए अलर्ट जारी

प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू, कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना, 6 संभागों के लिए अलर्ट जारी

author-image
News Bansal
प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू, कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना, 6 संभागों के लिए अलर्ट जारी

Weather Update in MP: मध्यप्रदेश में लगातार कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज नौतपे के आखिरी दिन बुधवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही बारिश के दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान जताया है।

Advertisment

मौसम विभाग का कहना है कि प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। इससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसी कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावनाएं भी जताई जा रही है।

इन हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना

मौसम विभाग का अनुमान है के प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होने के साथ ही प्रदेश के 6 संभागों भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश

मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की है। इसमें सतना में 26.8 एमएम, दतिया में 26.2 एमएम, खजुराहो में 20.0 एमएम, उमरिया में 18.2 एमएम, पचमढ़ी में 13 एमएम, रीवा में 13 एमएम, सागर में 14.4 एमएम, गुना में 3.8 एमएम, इंदौर में 3.8 एमएम, रायसेन 5.8 एमएम और मंडला में बूंदाबांदी दर्ज की गई।

Advertisment
weather today mp weather update weather in madhya pradesh mausam alert in mp bhopal weather 14 day bhopal weather forecast 15 days bhopal weather next 15 days MP MAUSAM ALERT weather bhopal madhya pradesh weather today at my location weather today at my location 30 days weather today bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें