/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PRgU8XJ4-bansal-news-.webp)
Prayajraj Bhim Army Protest
Prayajraj Violence: भीम आर्मी के चीफ और सांसद चंद्रशेखर आजाद को रविवार 29 जून को प्रयागराज एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोक लिया। वे कौशांबी में एक दुष्कर्म पीड़िता और करछना में मारे गए दलित युवक के परिवार से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें सर्किट हाउस में रोक लिया। इसके विरोध में उनके समर्थकों ने करछना में प्रदर्शन शुरू कर दिया।
भड़ेवरा बाजार में हजारों लोग हुए जमा
[caption id="attachment_849288" align="alignnone" width="1022"]
Prayajraj Bhim Army Protest[/caption]
करछना-कोहड़ार मार्ग पर सुबह से ही भारी हंगामा हुआ। दोपहर दो बजे तक भड़ेवरा बाजार के पास दो हजार से ज्यादा लोग जमा हो गए। दोपहर ढाई बजे नारेबाजी शुरू हुई और 15 मिनट में ही सड़क जाम हो गई।
बेकाबू हुई भीड़
[caption id="attachment_849293" align="alignnone" width="1014"]
Prayajraj Bhim Army Protest[/caption]
भुंडा चौकी प्रभारी और कुछ पुलिसकर्मियों ने जब भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की तो लोग और भड़क गए। पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद भीड़ ने दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
पुलिस पर पथराव, डायल 112 की गाड़ी पलटी
[caption id="attachment_849292" align="alignnone" width="1025"]
Prayajraj Bhim Army Protest[/caption]
दोपहर करीब 3:30 बजे जब और पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। डायल 112 की गाड़ी पलट गई। नैनी और औद्योगिक क्षेत्र थाने की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। कई प्राइवेट बसों और वाहनों पर भी हमला किया गया।
बाजार में तोड़फोड़, दुकानदारों में मची भगदड़
[caption id="attachment_849289" align="alignnone" width="1017"]
Prayajraj Bhim Army Protest[/caption]
भीड़ ने बाजार में दुकानों में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान खरीदारी कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। करीब दो घंटे तक बाजार में अफरातफरी मची रही।
यह भी पढ़ें- UP में बीजेपी नेता Guddu Khan के महिलाओं ने बांधे-हाथ, कीचड़ से नहलाया, वजह जान चौंक जाएंगे आप!
42 लावारिस बाइकें जब्त
[caption id="attachment_849294" align="alignnone" width="1021"]
Prayajraj Bhim Army Protest[/caption]
जांच के दौरान पुलिस ने मौके से 42 लावारिस बाइक जब्त की हैं। पुलिस का मानना ​​है कि पुलिस के डर से बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। सभी बाइक जब्त कर ली गई हैं।
पुलिसकर्मी घायल, वाहनों से तोड़फोड़
[caption id="attachment_849291" align="alignnone" width="1033"]
Prayajraj Bhim Army Protest[/caption]
पथराव में चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस की तीन गाड़ियां और एक दर्जन अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। भीड़ ने करीब 15 बाइकों में आग लगा दी।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
[caption id="attachment_849290" align="alignnone" width="1022"]
Prayajraj Bhim Army Protest[/caption]
एडिशनल सीपी क्राइम अजयपाल शर्मा के अनुसार दोषियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही गैंगस्टर एक्ट और एनएसए (national security law) भी लगाया जाएगा।
हालात पर पाया काबू
[caption id="attachment_849297" align="alignnone" width="1029"]
Prayajraj Bhim Army Protest[/caption]
शाम करीब 5:30 बजे एडिशनल सीपी अजयपाल शर्मा के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। तब जाकर स्थिति पर काबू पाया जा सका।
यह भी पढ़ें- UP Weather Update: 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें