Advertisment

Prayagraj Railway Station:भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला, इस दिन तक बंद रहेगा प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन, DM ने लिखा पत्र

Prayagraj Railway Station:भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला, इस दिन तक बंद रहेगा प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन, DM ने लिखा पत्र prayagraj-sangam-daraganj-railway-station-mahakumbh 28-feb 2025-tak-band-dm-letter-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Prayagraj-Daragan-railway Station

Prayagraj-Daragan-railway Station

(लखनऊ से आलोक राय की रिपोर्ट)

Prayagraj Railway Station:  उत्तरप्रदेश में महाकुंभ के चलते बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया है। इसे लेकर डीएम प्रयागराज ने मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ को पत्र लिखा है।

Advertisment

जिसमें 17 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रयागराज संगम रेलवे स्टेाशन को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

28 फरवरी तक बंद रहेगा स्टेशन

बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 17 फरवरी से 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया हैं। इस संबंध में डीएम प्रयागराज ने एक लेटर लिखा हैं जिसमें लिखा है, कि अवगत कराना है कि जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं/स्वानार्थियों का आगमन जनपद में हो रहा है, जिसके दृष्टिगत उनके सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आवागमन हेतु दिनांक 17.02.2025 से दिनांक 28.02.2025 तक प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) से यात्रियों का आवागमन बंद किया जाना आवश्यक है।

अतः अनुरोध है कि उपरोक्त के दृष्टिगत दिनांक 17.02.2025 से दिनांक 28.02.2025 तक प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) को यात्रियों के आवागमन के लिए वंद कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें।

Advertisment

publive-image

आज से बंद हुआ प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन

जानकारी के अनुसार भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) को फ़िलहाल बंद किया गया। अगर भीड़ इसी तरह रही तो प्रयागराज संगम स्टेशन को अभी बंद रखा जाएगा।

दिल्ली की भगदड़ स्टेशन के बाद फैसला

New Delhi Station Stampede case नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (indian Railway) पर दुर्घटना के बाद उत्तर रेलवे ने अपने सभी स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा है। महाकुंभ की भीड़ को प्रबंधित करने के लिए विशेष कार्ययोजना पर काम चल रहा है। उसी क्रम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

 Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अफ़सरों की तैनाती का बढ़ा समय, अब 27 फरवरी तक करेंगे ड्यूटी, 15 फरवरी तक थी तैनाती

Advertisment
indian railway Prayagraj Daraganj Railway Station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें