Advertisment

Prayagraj News: दुल्हन ने किया कांड ! दूल्हे के अरमान हो गए ठंडे

author-image
Bansal News
Prayagraj News:  दुल्हन ने किया कांड ! दूल्हे के अरमान हो गए ठंडे

प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आ रहा है। एक दुल्हन यहां से शुक्रवार को कोर्ट मैरिज के नाम पर डेढ़ लाख लेकर फरार हो गई। यह मामला कर्नलगंज थाने का है घटना के बाद पीड़ित दूल्हे ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। पीड़ित दूल्हे ने बताया कि दुल्हन ने शादी से पहले शुभ काम करने के लिए रूपये मांगे थे। पीड़ित दूल्हा राजस्थान का रहने वाला है। उसकी युवती से ऑनलाइन चेटिंग पर बात होती थी। बात बातों में ही युवक - युवती से प्रेम कर बैठा। प्रेम संबंध की बात शादी तक जा पहुंची तो युवती ने कोर्ट मैरिज करने के लिए युवक को राजस्थान से प्रयागराज कचहरी बुला लिया।

Advertisment

युवक भी अपने रिश्तेदारों के साथ कोर्ट पहुंच गया। युवती भी अपने परिवार जनों के साथ कोर्ट पहुंच गई। शादी से पहले ही शुभ काम करने के लिए रुपए मांग लिए। दूल्हे के परिजनों से शादी से पहले मेकअप कराने के नाम पर 1 लाख 45 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।

groom bride prayagraj Prayagraj News प्रयागराज प्रयागराज न्यूज़ दुल्हन दूल्हा makeup मेकअप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें