/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jabalpur-Rewa-Route-Long-Jam-2.webp)
Jabalpur-Rewa Route Long Jam: प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने वालों का जबलपुर से रीवा के बीच 40 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया है। हजारों वाहन इस जाम में फंस गए हैं। मध्यप्रदेश से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं को रीवा के त्योंथर स्थित एमपी-यूपी के चाकघाट बॉर्डर से होकर जाना पड़ता है। लगातार श्रद्धालुओं की आवाजाही से इस रास्ते में पहले भी कई बार जाम की स्थित बनी है।
चाकघाट बॉर्डर पर लंबा जाम
रीवा के रास्ते होकर मध्य प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही रही है। इसके कारण एक बार फिर चाकघाट बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है। श्रद्धालुओं ने बताया कि जाम की यह स्थिति शनिवार को सुबह 4 बजे से निर्मित हुई और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। 40 किलोमीटर के लंबे जाम के चलते चाकघाट बॉर्डर और जिले के अन्य इलाकों से दूसरे वाहनों के एंट्री पर रोक लगाई गई है।
प्रशासन अलर्ट, कई जगह श्रद्धालुओं के लिए पानी-भोजन की व्यवस्था
लंबे जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम अलर्ट हो गई। कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि भीड़ बहुत ज्यादा है। 10 हजार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे हैं। प्रयागराज की प्रशासनिक टीम से संपर्क बना हुआ है जैसे ही वहां से वाहन आगे रिलीज किए जाएंगे, वैसे ही यहां से भी वाहनों को आगे बढ़ाया जाएगा। सतना बाइपास, मनगंवा जैसी कई जगहों पर होल्डिंग एरिया में पानी और भोजन की व्यवस्था की जा रही है।'
जाम की एक वहज यह भी !
बता दें कि बीते सप्ताह प्रयागराज महाकुंभ के संगम तट में अचानक हुई भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई यात्री बुरी तरह से घायल हुए थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन ने कड़ा निर्णय लेते हुए अन्य राज्यों से प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद कई घंटों तक जाम की स्थिति निर्मित रही थी। इसके बाद धीरे-धीरे जाम खुला और यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। यह सिलसिल अब भी जारी है। सूत्र बताते हैं प्रयागराज महाकुंभ में जब भीड़ कम होगी तब जाम में फंसे वाहनों को आगे बढ़ाया जाएगा।
जाम की स्थिति को तस्वीरों से समझें...
[caption id="attachment_755095" align="alignnone" width="882"]
रीवा को चाकघाट बॉर्डर पर लंबे जाम में फंसे वाहन।[/caption]
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jam1.webp)
ये भी पढ़ें: Indore news: इंदौर में अवैध दुकानों पर नगर निगम का डंडा, पांच दुकानों को हटाया,शौचालय तोड़कर बनाई थी दुकान
[caption id="attachment_755097" align="alignnone" width="902"]
रीवा से उत्तरप्रदेश पहुंचने वाले रास्ते पर लगा लम्बा जाम।[/caption]
MP News: मंडला में SDM ने कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर की मारपीट, मां को धक्का दिया, भाई की कॉलर पकड़ी…माफी मांगी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/i6wdffDG-MP-News-2-750x466.webp)
MP News: मध्यप्रदेश के मंडला में एसडीएम ने कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। यह भी बताया गया कि अधिकारी ने विधायक की मां से धक्कामुक्की की और उसके भाई की कॉलर पकड़ी। इस घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए और अधिकारी को घेर लिया। अधिकारी ने मौके की नजाकत को देखते हुए तत्काल हाथ जोड़कर माफी भी मांग ली। यहां बता दें, एसडीएम अकिप खान अभी ट्रेनी आईएएस हैं और मंडला में पदस्थ हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें