Mahakumbh Special Train: संगम नगरी प्रयागराज में नए साल की शुरुआत बेहद शानदार होने जा रही है। वर्ष 2025 के पहले ही महीने में यहां सनातन धर्म का महासंगम भी देखने को मिलेगा। हिंदू धर्म का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला महाकुंभ 2025 जनवरी और फरवरी 2025 के बीच आयोजित होने जा रहा है।
इस कुंभ के लिए जितनी तैयारी श्रद्धालु और संत कर रहे हैं, उतनी ही तैयारी यूपी सरकार भी कर रही है। महाकुंभ मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) के दिन शुरू होगा और फरवरी में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) के दिन समाप्त होगा।
महाकुंभ में देश के कोने-कोने के साथ विदेशों से भारी संख्या में तीर्थयात्रियों का आगमन होना है इसके लिए सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के आने-जाने रुकने की व्यवस्थाओं को पूरा किया जा रहा है । इसी क्रम में रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 07707/07708 मौला अलि-आजमगढ़-मौला अलि कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन 18 एवं 21 जनवरी, 2025 को मौला अलि से तथा 20 एवं 23 जनवरी, 2025 को आजमगढ़ से 02 फेरों के लिये किया जायेगा।
07707 मौला अलि-आजमगढ़ कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 18 एवं 21 जनवरी, 2025 को मौला अलि से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन चेर्लापल्ली से 00.05 बजे, जनगांव से 01.07 बजे, काजीपेट से 02.10 बजे, पेद्दापल्ली से 03.12 बजे, मंचिर्याल से 03.50 बजे, बेल्लमपल्ली से 04.42 बजे, सिरपुर कागजनगर से 05.52 बजे, बल्हारशाह से 09.00 बजे, चन्द्रपुर से 09.17 बजे, नागपुर से 12.20 बजे, इटारसी से 17.50 बजे, पिपरिया से 18.45 बजे, नरसिंहपुर से 21.10 बजे, तीसरे दिन जबलपुर से 00.10 बजे, कटनी से 01.25 बजे, मैहर से 02.20 बजे, सतना से 02.55 बजे, मानिकपुर से 04.20 बजे, प्रयागराज छिवकी से 06.30 बजे, वाराणसी जं से 12.10 बजे तथा शाहगंज से 15.35 बजे छूटकर आजमगढ़ 17.15 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 07708 आजमगढ़-मौला अलि कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 20 एवं 23 जनवरी, 2025 को आजमगढ़ से 19.45 बजे प्रस्थान कर शाहगंज से 21.00 बजे, वाराणसी जं से 23.30 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 04.10 बजे, मानिकपुर से 06.40 बजे, सतना से 08.50 बजे, मैहर से 09.20 बजे, कटनी से 10.20 बजे, जबलपुर से 12.00 बजे, नरसिंहपुर से 13.10 बजे, पिपरिया से 14.10 बजे, इटारसी से 15.50 बजे, नागपुर से 19.35 बजे, चन्द्रपुर से 22.47 बजे, बल्हारशाह से 23.45 बजे, तीसरे दिन सिरपुर कागजनगर से 00.05 बजे, बेल्लमपल्ली से 00.30 बजे, मंचिर्याल से 00.52 बजे, पेद्दापल्ली से 01.20 बजे, काजीपेट से 02.20 बजे, जनगांव से 03.15 बजे तथा चेर्लापल्ली से 04.22 बजे छूटकर मौला अलि 07.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे।
महाकुम्भनगर में महाकुंभ 2025 के आयोजित होने से पहले श्रद्धालुओं के बेहतर आवागमन के लिए भारतीय रेलवे की ओर से प्रयास किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं और यात्रियों के परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के जंघई-फाफामऊ खण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण तमाम गाड़ियों का निरस्तीकरण,शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण (Cancellation)
- प्रयागराज संगम से 02 जनवरी,2025 को चलने वाली 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर
- एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- मनकापुर से 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
- निरस्त रहेगी।
- गाजीपुर सिटी एवं प्रयागराज संगम से 29 दिसम्बर,2024 से 04 जनवरी,2025 तक चलने वाली
- 05437/05438 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन (Short Termination/Short Origination)
- गोरखपुर से 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 22549 गोरखपुर-प्रयागराज जं0 वंदेभारत
- एक्सप्रेस उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी ।
- प्रयागराज से 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 22550 प्रयागराज जं0-गोरखपुर वंदेभारत
- एक्सप्रेस उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन से चलाई जायेगी ।
मार्ग परिवर्तन (Change of route)
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 एवं 30 दिसम्बर,2024 तथा 01 एवं 03 जनवरी,2025 को
- चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गोरखपुर से 29 एवं 31 दिसम्बर,2024 तथा 01 एवं 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 11056
- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-वाराणसी- मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 एवं 31 दिसम्बर,2024 तथा 02 जनवरी,2025 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-
- मिर्जापुर-वाराणसी-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
- छपरा से 28 एवं 30 दिसम्बर,2024 तथा 02 एवं 04 जनवरी,2025 को चलने वाली 11060
- छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-वाराणसी- मिर्जापुर-प्रयागराज-छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 दिसम्बर,2024 को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक
- टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 एवं 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस- वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।
- बलिया से 03 एवं 04 जनवरी,2025 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।
- ग्वालियर से 28 दिसम्बर,2024 से 03 जनवरी,2025 तक चलने वाली 11107 ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग के रास्ते चलाई जायेगी ।
- बनारस से 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 एवं 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गोरखपुर से 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 दिसम्बर,2024 से 03 जनवरी,2025 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गोरखपुर से 28 दिसम्बर,2024 से 04 जनवरी,2025 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।
- छपरा से 28 दिसम्बर,2024 से 04 जनवरी,2025 तक चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।
- दुर्ग से 28 दिसम्बर,2024 से 03 जनवरी,2025 तक चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 जनवरी,2025 को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गाजीपुर सिटी से 04 जनवरी,2025 को चलने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
यह भी पढ़ें- PRAYAGRAJ: MahaKumbh Mela में जगह-जगह लगाए पोस्टर, होर्डिंग में लिखी ‘डरेंगे तो मरेंगे’ की बात