CM Mohan Yadav Prayagraj Mahakumbh: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार, 8 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ थे। सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की जनता, खासकर युवाओं, बेरोजगारों और समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए गंगा मैया से प्रार्थना की।
मुख्यमंत्र मोहन यादव ने राजस्थान के सीएम के साथ लगाई डुबकी
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव प्रयागराज महाकुंभ में एकसाथ पहुंचे। दोनों ने साथ में संगम में डुबकी लगाई।
मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। यह पवित्र स्नान संगम में हुआ, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है। इस अवसर पर सीएम मोहन यादव के साथ उनका परिवार और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उपस्थित थे। स्नान के बाद, मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की जनता, खासकर युवाओं, बेरोजगारों और समाज के सभी वर्गों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इस आयोजन को सनातन धर्म के लिए गौरवशाली क्षण बताया।
स्नान के बाद सीएम ने कहा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संगम में डुबकी लगाने के बाद कहा, ‘मां गंगा, मां यमुना की कृपा है। प्रयागराज सब तीर्थों का राजा है। यहां कुंभ स्नान कई जन्मों के पुण्य से मिलता है। मैं यहां मध्य प्रदेश की जनता, विशेष रूप से युवाओं की भलाई, बेरोजगारों के रोजगार और समाज के हर वर्ग के सौभाग्य और खुशहाली की प्रार्थना कर रहा हूं।’
‘महाकुंभ एक अलौकिक घटना’
मुख्यमंत्री मोहन यादव सपत्निक सूर्य को अर्घ्य देते हुए।
सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘हम सबका सौभाग्य है। सनातन धर्म के ये गौरवशाली क्षण हैं। हमारे यहां प्रत्येक बारह वर्ष में चार नगरों में कुंभ मेला लगता है। ये अलौकिक घटना है जिसे समुद्र मंथन की कथा से भी जोड़ते हैं। यहां ऋषि मुनि, तपस्वी, साधु सन्यासी, आमजन सभी आस्था के पर्व में शामिल होते हैं और स्नान करते हैं। कुंभ मेले में न सिफ हम अपनी आस्था का प्रकटीकरण करते हैं, बल्कि यहां ऐसे साधु सन्यासियों का सत्संग मिलता है जिनके माध्यम से जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है।’
उज्जैन में 2028 में कुंभ
सीएम मोहन यादव ने 2028 में उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ की तैयारियों पर भी ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि वे प्रयागराज कुंभ की व्यवस्थाओं का अध्ययन करने आए हैं ताकि उज्जैन में भी बेहतर व्यवस्था की जा सके। इससे पहले अधिकारियों का एक दल भी प्रयागराज का दौरा कर चुका है।
ये भी पढ़ें:
योगी आदित्यनाथ को दी बधाई, यह भी कहा
सीएम मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘मैं एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी ने बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की हैं। प्रधानमंत्री जी भी यहां स्नान करके गए हैं, गृहमंत्री (अमित शाह) जी भी यहां आ चुके हैं। यहां मध्यप्रदेश का पंडाल भी लगा है और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चल रहे हैं। 2028 में उज्जैन में कुंभ मेला लगेगा, उसकी तैयारियों के लिए अधिकारियों का दल भी प्रयागराज का दौरा कर चका है। आज मैं स्वयं यहां आया हूं..साधु संतों से मार्गदर्शन लेंगे और आशीर्वाद भी लेंगे।’
MP IPS Transfer List: मप्र में सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले, ए.साई मनोहर ADG साइबर सेल नियुक्त
MP IPS Transfer List: मध्य प्रदेश सरकार ने देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 4 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया। इन अधिकारियों में ए साई मनोहर, मीनाक्षी शर्मा, मनीष शंकर शर्मा और डीपी गुप्ता शामिल हैं। इनमें से डीपी गुप्ता पहले से ही विवादों में रहे हैं और उन्हें पहले परिवहन आयुक्त के पद से हटाया जा चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…