Advertisment

छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में होगा खास इंतजाम: मुख्यमंत्री साय ने CM योगी को भेजा पत्र, किया ये आग्रह

Mahakumbh 2025: छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में होगा खास इंतजाम, मुख्यमंत्री साय ने CM योगी को भेजा पत्र, किया ये आग्रह

author-image
Harsh Verma
Mahakumbh-2025

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में भाग लेने का निमंत्रण भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी निवासियों को भी महाकुंभ में आने का आह्वान किया है।

Advertisment
उत्तर प्रदेश के दो मंत्रियों ने दिया निमंत्रण

निमंत्रण पत्र लेकर उत्तर प्रदेश के आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा और समाज कल्याण राज्य मंत्री संजय गोंड छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले और उन्हें निमंत्रण पत्र, पवित्र गंगा जल और कुंभ के प्रतीक चिन्ह भेंट किए। मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री साय से यह भी अनुरोध किया कि छत्तीसगढ़ का एक पंडाल कुंभ स्थल पर लगाया जाए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के

पंडाल के लिए स्थान देने का किया आग्रह

मुख्यमंत्री साय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से छत्तीसगढ़ के पंडाल के लिए स्थान देने का आग्रह करते हुए उनके नाम एक पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि इस पंडाल में छत्तीसगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने उत्तर प्रदेश के मंत्रियों का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए महाकुंभ के निमंत्रण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ में भाग लेना उनके लिए सौभाग्य की बात है। वे पहले भी कुंभ में शामिल होते रहे हैं, लेकिन इस बार का महाकुंभ विशेष है, क्योंकि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दो मंत्रियों को भेजकर उन्हें आमंत्रित किया है।

Advertisment
खाने-पीने की सुविधाएं कराई जाएगी उपलब्ध 

मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह अनुरोध किया है कि छत्तीसगढ़ महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को इस प्रदेश की संस्कृति, विकास और उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए उत्सुक है। उन्होंने महाकुंभ क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के लिए भूमि आरक्षित करने का भी आग्रह किया, ताकि श्रद्धालुओं के रहने और खाने-पीने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका: जल्‍द हो सकती है IPS जीपी सिंह की बहाली, जानें अब क्‍या करेगी केंद्र सरकार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें