Advertisment

महाकुंभ जाने का बढ़िया मौका: IRCTC का आपके लिए शाही स्नान का खास प्लान, प्रयागराज स्मार्ट टेंट सिटी में ठहरना-खाना फ्री

RCTC Prayagraj Kumbh Mela 2025 Yatra Tour Package Details Update; मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जलसंगम है, जहां लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए इकट्ठे होते हैं. लोगों का विशवास है कि यहां स्नान करने से पाप धुल जाते हैं

author-image
Manya Jain
IRCTC Mahakumbh Tour Package

IRCTC Mahakumbh Tour Package

IRCTC Mahakumbh Tour Package: कुंभ मेला भारत का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है जो हर चार साल में चार अलग-अलग शहरों- प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है.

यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जलसंगम है, जहां लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए इकट्ठे होते हैं. लोगों का विशवास है कि यहां स्नान करने से पाप धुल जाते हैं.

इस आयोजन में साधू-संतों, भक्तों और विभिन्न अखाड़ों के सदस्य अपनी धार्मिक गतिविधियों में भाग लेते हैं, जिससे यह मेला एक विशाल धार्मिक उत्सव बन जाता है.

अगर आप भी कुंभ में बिना परेशानी के जाने का प्लान बना रहें हैं तो आप आईआरसीटीसी का कुंभ पैकेज बुक कर सकते हैं.

टूर पैकेज की खास बातें (IRCTC Kumbh Tour Package)

पैकेज का नाम- महाकुंभ ग्राम-IRCTC टेंट सिटी प्रयागराज

डेस्टिनेशन कवर – प्रयागराज कुंभ

कुंभ की तारीख- 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025

आप इस लिंक पर क्लिक करके टूर पैकेज की जानकारी ले सकते हैं. https://www.irctctourism.com/mahakumbhgram

[caption id="attachment_706802" align="alignnone" width="918"]IRCTC Mahakumbh Package IRCTC Mahakumbh Package[/caption]

टेंट में मिलेंगे ये सुविधा   

प्रत्येक टेंट में आरामदायक बिस्तर, अटैच्ड शौचालय, तौलिये, प्रसाधन सामग्री और अच्छी रौशनी व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। टेंट के प्रकार के अनुसार अतिरिक्त सुविधाएँ भी उपलब्ध हो सकती हैं.

इसके अलावा आपको इस पैकेज में  नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना शामिल है, ताकि आप अपनी यात्रा के दौरान पूरी तरह से आराम और संतुष्टि महसूस कर सकें.

ये भी पढ़े: 

कितना लगेगा किराया 

IRCTC के इस टूर पैकेज में डिलक्स और प्रीमीयम किराया अलग-अलग है.

डिलक्स पेकैज 

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 10,500 रुपये देना होगा.

अगर आप दो लोग साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 12,000 रुपये देना होगा.

प्रीमीयम पेकैज 

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 15,525 रुपये देना होगा.

अगर आप दो लोग साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 18,000 रुपये देना होगा.

शाही स्नान के दिन

शाही स्नान के दिन डिलक्स में प्रति व्यक्ति किराया 16,100 और दो लोगों का किराया 20,000 लगेगा.

शाही स्नान के दिन प्रीमीयम में प्रति व्यक्ति किराया 21,735 और दो लोगों का किराया 30,000 लगेगा.

9 हजार में वैष्णो देवी यात्रा 

वैष्णो देवी के दर्शन सर्दियों में एक अद्भुत अनुभव होता है. जब जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होती है, तो वैष्णोदेवी की यात्रा और खास बन जाती है. पहाड़ों पर बर्फ की सफ़ेद चादर और ठंडी हवाओं के बीच, माता वैष्णो देवी के दरबार तक पहुंचने की यात्रा और भी श्रद्धा पूर्वक और मनमोहक हो जाती है.

ठंड के मौसम में यात्रा करना चुनौती पूर्ण हो सकता है, लेकिन इस मौसम में अध्यात्मिक शांति और आस्था का अनुभव करना एक अनोखा अहसास होगा. अगर आप भी वैष्णोदेवी के दर्शन करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी के इस पैकेज को बुक कर सकते हैं.

आज हम आपको इस पैकेज की सभी डिटेल्स बताएंगे. पढ़े पूरी खबर...

दिसंबर के महीने में करें वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन: मात्र 9 हजार में आईआरसीटीसी के साथ बनाएं प्लान, जानें डिटेल्स 

Advertisment
Kumbh Mela Package 2025 IRCTC Kumbh Mela 2025 Tour IRCTC Kumbh Mela 2025 Package Plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें