Advertisment

महाकुंभ की तैयारी: प्रयागराज जंक्शन पर उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन कुंभ से पहले होगा शुरू, 24 घंटे करेगा मनोरंजन

Prayagraj Junction Gaming Zone: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने की तैयारियां चल रही हैं। उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन प्रयागराज जंक्शन पर बनकर तैयार हो चुका है। कुंभ शुरू होने से पहले ही गेमिंग जोन शुरू हो जाएगा। सभी यात्री यहां अपना मनोरंजन कर सकेंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Prayagraj Junction Gaming Zone

Prayagraj Junction Gaming Zone: महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने में प्रयागराज रेल मंडल भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। प्रयागराज जंक्शन पर उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन बनकर तैयार है। कुंभ शुरू होने से पहले ही गेमिंग जोन शुरू हो जाएगा। गेमिंग जोन कुंभ में आने वाले लोगों को सुखद अनुभव देगा। यहां पर हाई रेजोल्यूशन और हाई क्वालिटी गेम्स हैं। देश-विदेश से आने वाले यात्री 24 घंटे गेमिंग जोन का फायदा ले सकते हैं।

Advertisment

उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन

Gaming Zone at Prayagraj Junction

महाकुम्भ 2025 के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों पर कई आधुनिक और उन्नत सेवाओं का निर्माण कर चुका है। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6 के पास सिविल लाइंस साइड शुरू किया गया गेमिंग जोन, उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन है। ये गेमिंग जोन हाई-एंड गेमिंग वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स, जंगल सफारी, एयर हॉकी और वीआर गेम्स से लैस है। यात्री क्लासिक से लेकर आधुनिक आर्केड गेम्स तक कई तरह के खेलों का आनंद ले सकते हैं। ये जोन यात्रियों को मनोरंजन का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह गेमिंग जोन फन स्पेस एलएलपी ने बनाया है।

24 घंटे खुला रहेगा गेमिंग जोन

First Gaming Zone of North Central Railway

प्रयागराज जंक्शन पर गेमिंग जोन के बारे में बताते हुए वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने कहा कि यह सुविधा न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि बच्चों, वयस्कों और वृद्धों जैसे सभी आयु समूहों के लिए भी इसका अनुभव बेहतर होगा। गेमिंग जोन 24X7 खुला रहेगा और यात्री निर्धारित शुल्क पर टिकट खरीदकर इसका उपयोग कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ स्‍पेशल ट्रेन: दुर्ग-नौतनवा एक्‍सप्रेस प्रयाग स्‍टेशन पर रुकेगी, अस्‍थाई स्‍टापेज 10 से; भक्‍तों को सुविधा

Advertisment

मॉल के गेमिंग जोन की तरह डिजाइन

प्रयागराज जंक्शन पर गेमिंग जोन को मॉल की तरह डिजाइन किया गया है। ये पहल यात्रियों को बेहतर, आधुनिक व उन्नत सुविधाएं देने की दिशा में प्रयागराज मण्डल के प्रयासों का हिस्सा है। प्रयागराज रेल मण्डल इससे पहले ही प्रयागराज जंक्शन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज और स्लीपिंग पॉडस जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध करा चुका है। ये गेमिंग जोन देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के मनोरंजन की विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराएगा।

ये खबर भी पढ़ें: भारत में नया रूल: सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए बच्चों को लेनी होगी पेरेंट्स की परमिशन, जल्द नियम लाएगी सरकार

maha kumbh Maha Kumbh 2025 Gaming Zone at Prayagraj Junction First Gaming Zone of North Central Railway Prayagraj Junction Gaming Zone 24 Hours
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें