Advertisment

Prayagraj Jaguar Road Accident: प्रयारागराज में भीषण सड़क हादसा, जगुआर कार ने 10 को कुचला,ऑन द स्पॉट दो की मौत

Prayagraj Jaguar Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने 10 लोगों को कुचल दिया है। जिसमें 8 लोग घायल है और 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

author-image
anurag dubey
Prayagraj Jaguar Road Accident: प्रयारागराज में भीषण सड़क हादसा, जगुआर कार ने 10 को कुचला,ऑन द स्पॉट दो की मौत

Prayagraj Jaguar Road Accident:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने 10 लोगों को कुचल दिया है। जिसमें 8 लोग घायल है और 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है। 

Advertisment

— Tariq Iqbal (@tariq_iqbal) October 19, 2025

दरअसल, हादसा प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर इलाके में हुआ है। स्थानीयों के मुताबिक,जगुआर कार चला रहा व्यक्ति नशे में था, और जहां लोग दीपावली की खरीदारी कर रहे उस मार्केट में तेज रफ्तार कार लेकर जा घुसा। ड्राइवर ने कार का नियंत्रण खोया फिर, आपने आगे चल रही 3 गाड़ियों को टक्कर मारी, फिर बाजार में जा घुसा,  घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। 
publive-imageप्राप्त जानकारी के अनुसार, जगुआर कार चला रहा व्यक्ति कामधेनु दुकान के मालिक का भतीजा है। वह कार में अकेले था और वह नशे में था। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गुस्साए लोगों ने जगुआर कार में तोड़- फोड़ कर दी, मृतकों के परिजनों ने शवों के पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना का संज्ञान का लिया है, मामले का शांत करने को कोशिश की जा रही है। 

देश के पवित्र नगरी अयोध्या में 9वां दीपोत्सव: योगी ने श्रीराम का खींचा रथ, एक साथ दिखा श्रद्धा-संस्कृति का भव्य संगम


Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में आज 9वें दीपोत्सव पर साकेत महाविद्यालय से लगभग तीन किलोमीटर की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 22 झांकियां, मज़ेदार नृत्य-प्रस्तुतियाँ एवं विश्व-रिकॉर्ड की तैयारियाँ शामिल थीं। शाम को 26 लाख 11 हजार 101 दीप जलाने, सरयू तट पर 2 100 आचार्यों द्वारा महाआरती एवं 1 100 ड्रोन द्वारा विशेष शो के कार्यक्रम होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
aguar Car Mows Down Several People In Prayagraj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें