/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/iffco.jpg)
Image Source: Twitter@ANI
Prayagraj IFFCO Plant Gas Leak News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के फूलपुर इफ्को प्लांट (Phulpur Iffco Plant Gas Leak) में देर रात गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। अमोनिया गैस के रिसाव से दो अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि प्लांट में तैनात 15 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई है। फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार सुबह प्रयागराज के डीएम ने दो लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया, प्लांट में फिलहाल गैस रिसाव बंद हो गया है। वहीं यूनिट को भी बंद कर दिया गया है।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1341584524770041856
जानकारी के मुताबिक, फूलपुर इफ्को के पी-1 यूनिट में मंगलवार रात करीब 11 बजे अमोनिया गैस लीक होनी शुरू हुई। जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे, लेकिन बुरी तरह झुलस गए। फिर उन्हें बचाने के लिए एक और अधिकारी अभयनंदन पहुंचे तो वो भी झुलस गए। इन दोनों अफसरों को वहां मौजूद कर्मचारियों ने बाहर निकाला।
धीरे-धीरे अमोनिया गैस पूरी यूनिट में फैल गई। अफरा तफरी मच गई और करीब 15 कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। कुछ लोग बेहोश हो गए। हालांकि मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति पर काबू पाया। फिलहाल बीमार हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर वीपी सिंह और डेप्युटी मैनेजर अभयनंदन की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
हालांकि गैस कैसे लीक हुई इसके कारणों पता नहीं चल सका। लेकिन कहा जा रहा है कि, यूरिया उत्पादन यूनिट में किसी पंप में लीकेज की वजह से गैस का रिसाव हुआ। फिलहाल कंपनी के अफसरों का कहना है, जांच के बाद ही गैस रिसाव की असली वजह का पता चल सकेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us