Advertisment

रामनवमी पर हंगामा: प्रयागराज में गाजी की मजार के गेट पर फहराए भगवा झंडे, छत पर चढ़कर की नारेबाजी, जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh Prayagraj Gazi Mazar Controversy UP Police: प्रयागराज में रामनवमी पर गाजी मियां की मजार पर भगवा झंडा फहराने और नारेबाजी की घटना ने तूल पकड़ लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट, क्या है विवाद की असली वजह और पुलिस की कार्रवाई।

author-image
Shashank Kumar
Prayagraj Gazi Mazar Controversy Controversy News

Prayagraj Gazi Mazar Controversy Controversy News

Prayagraj Gazi Mazar Controversy Controversy News : रामनवमी के मौके पर प्रयागराज के गंगापार इलाके में स्थित सालार मसूद गाजी की दरगाह (Prayagraj Gazi Mazar) पर उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब भगवा झंडे लेकर तीन युवक दरगाह की गेट पर चढ़ गए और जोरदार नारेबाजी की। इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisment

क्‍या हुआ घटनास्‍थल पर?

[caption id="attachment_790940" align="alignnone" width="1099"]Prayagraj Gazi Mazar Controversy Controversy News दरगाह की गेट पर चढ़े तीन युवक[/caption]

[caption id="attachment_790938" align="alignnone" width="1215"]Prayagraj Gazi Mazar Controversy Controversy News : दरगाह की गेट पर चढ़े तीन युवक[/caption]

रविवार को शाम करीब 4 बजे 20 से ज्यादा युवाओं की बाइक रैली सालार मसूद गाजी की दरगाह की ओर निकली। मनेंद्र प्रताप सिंह की अगुआई में युवकों ने सिकंदरा में स्थित दरगाह की छत पर चढ़कर भगवा झंडे फहराए और "जय श्रीराम" व "गाजी मियां मुर्दाबाद" जैसे नारे लगाए।

Advertisment

प्रशासन को दिया गया ज्ञापन

इस घटना से पहले महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें गाजी मियां की मजार को "अवैध" बताया गया और उसे हटाने की मांग की गई थी। ज्ञापन में दावा किया गया कि यह स्थान पहले एक शिव मंदिर था और यहां हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ हो रहा है।

कार्यकर्ता बोले- गाजी हिंदुओं का हत्यारा, अवैध मजार बनाई

हंगामे के बाद महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच का वो लेटर भी सामने आया, जिसे जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को दिया गया है। उसमें लिखा है, तीर्थराज प्रयागराज की पवित्र भूमि पर बहरिया के सिकंदरा में गाजी मियां (सैयद सालार गाजी) की अवैध मजार बनाई गई है। गाजी हिंदुओं का हत्यारा और आक्रांता था।

सिकंदरा वो कभी नहीं आया। फिर भी वक्फ बोर्ड ने जमीन कब्जा करने के इरादे से मजार बनवा दी। यहां पर पहले शिवकंद्रा वाले महादेव, सती बड़े पुरुख का मंदिर था। वहां हिंदुओं का धर्मांतरण, झाड़-फूंक, महिलाओं के साथ अभद्रता, हिंदुओं की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।

Advertisment

[caption id="attachment_790934" align="alignnone" width="1202"]PRAYAGRAJ MAJAR हिंदुओं की जमीन पर अवैध कब्जा[/caption]

वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीसीपी कुलदीप गुनावत ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, दरगाह प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा कि इस प्रकार का कृत्य शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश है। उन्होंने प्रशासन से दरगाह की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Advertisment

मेले पर पहले ही लग चुकी है रोक

बता दें कि 24 मार्च को प्रशासन ने दरगाह परिसर के गेट पर ताला लगा दिया था और मई में लगने वाले सालाना मेले पर रोक लगा दी गई थी। उस समय भी प्रशासन और दरगाह प्रबंधन के बीच विरोधाभासी बयान सामने आए थे।

इस दौरान पुलिस ने कहा था कि उन्होंने कोई ताला नहीं लगाया है। बाद में दरगाह प्रबंधन ने एक वीडियो जारी कर कहा, दरगाह में आने जाने पर कोई रोक नहीं है। अंदर काम चलने के कारण सुबह इसे बंद किया गया था।

ये भी पढ़ें:  सरयू तीरे रामजी, लिखें भाग्य का लेख..: रामनवमी पर लाखों दीयों से जगमगाई अयोध्या नगरी, सरयू घाट पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

अखिलेश ने X पर लिखा- नाकामी छिपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते

uttar pradesh news Prayagraj News breaking news india communal tension Police investigation Ram Navami 2025 Google News Trending Gazi Mazar Controversy Bhagwa Jhanda Salar Masud Gazi Maharaja Suheldev
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें