Advertisment

Prayagraj Directorate Office: प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग, 5 हजार फाइलों के जलने का अनुमान

Prayagraj Directorate Office:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस आग की घटना में करीब 5 हजार फाइलें जलकर खाक हुई हैं। ये सभी फाइलें एडेड स्कूल से संबंधित थीं।

author-image
anurag dubey
Prayagraj Directorate Office: प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग, 5 हजार फाइलों के जलने का अनुमान
हाइलाइट्स 
  • प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण
  • 5 हजार फाइलों के जलने का अनुमान
  •  फायर फाइटर्स को करंट के झटकों का सामना करना पड़ा
Advertisment

Prayagraj Directorate Office: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस आग की घटना में करीब 5 हजार फाइलें जलकर खाक हुई हैं। ये सभी फाइलें एडेड स्कूल से संबंधित थीं। 

जानकारी के मुताबिक, मौके पर पहुंचे आग बुझाने के लिए  फायर फाइटर्स को करंट के झटकों का सामना करना पड़ा है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। निदेशालय के मुताबिक,  जिन दो कमरों में आग लगी है। उसमें एडेड स्कूलों से जुड़े फाइलें रखी थीं।

बताया जा रहा है कि घटना सुबह 8 बजे की है। उस वक्त ऑफिस बंद था। इसके अलावा डिग्री कॉलेज से संबंधित आने वाले चिट्ठी-पत्र के जलने की बात सामने आई है।प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। जली हुई फाइलों में प्रदेश के कई एडेड विद्यालयों के पंजीकरण, मान्यता, अनुदान और नियुक्तियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी थी।

Advertisment

इन दस्तावेजों का डिजिटल बैकअप मौजूद है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। इस घटना से शिक्षा विभाग में अफरा-तफरी मच गई है। अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं और आग लगने के कारणों में प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग लगने की घटना की जांच के आदेश

शिक्षा निदेशालय में आग लगने की घटना के बाद अब प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिया है। सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित हुई है। इस जांच कमेटी में एडीएम सिटी और सीएफओ को भी शामिल किया गया है।

Sidharthnagar News: रात भर सायरन बजाती रही पुलिस, इधर चोरों ने दीवार काटकर उड़ा लिए जेवर और रुपये

Advertisment

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी चोरी हुई जिसने “पुलिस की गश्त” का मतलब ही बदलकर रख दिया। जहाँ पुलिस रातभर सायरन बजा-बजाकर गश्त लगाती रही, वहीं चोरों ने दीवार काटकर घर का सारा माल उड़ा लिया। पढ़ने के लिए क्लिक करें
Prayagraj Directorate Office: Prayagraj Directorate FIRE Office: PRYAGRAJ FIRE CASE Directorate Office Prayagraj FIRE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें