Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक नाबालिग दलित लड़की को बहला-फुसलाकर केरल ले जाने और उसका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश का खुलासा हुआ है। आरोपियों का मकसद लड़की को ‘जिहादी आतंकी’ बनाना था। हालांकि, समय रहते लड़की उनके चंगुल से बच निकली।
पैसे का लालच देकर अपहरण
पीड़िता की मां गुड्डी देवी ने 28 जून को प्रयागराज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि गांव की महिला दरकशा बानो ने पैसे का लालच देकर उसकी बेटी को केरल ले गई। इस साजिश में मोहम्मद कैफ नाम का युवक भी शामिल था, जिसने दरकशा के साथ मिलकर लड़की को प्रयागराज स्टेशन से रवाना किया।
केरल पहुंचकर जिहाद के लिए भी उकसाया
केरल के त्रिशूर पहुंचने के बाद आरोपियों ने लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और उसे जिहादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाया। हालांकि, लड़की किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर केरल रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां बाल कल्याण समिति (CWC) की मदद से उसे सुरक्षित वापस प्रयागराज लाया गया।
यह भी पढ़ें- UP में बीजेपी नेता Guddu Khan के महिलाओं ने बांधे-हाथ, कीचड़ से नहलाया, वजह जान चौंक जाएंगे आप!
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दरकशा बानो पहले भी कई नाबालिग लड़कियों को धर्मांतरण और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल संगठनों को सौंप चुकी है।
अन्य आरोपियों की तलाश
पुलिस के अनुसार दरकशा की गतिविधियों की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं और जिन अन्य लोगों की संलिप्तता मिलेगी, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
केरल में भी होगी जांच, कई लड़कियों के धर्म परिवर्तन का दावा
प्रयागराज पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब लड़की के बयान के आधार पर केरल में भी जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। दरकशा बानो ने पीड़िता को बताया था कि वह पहले भी कई लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवा चुकी है और कुछ को विदेश भेज चुकी है।
यह भी पढ़ें- Prayagraj Violence: करछना में बवाल, चंद्रशेखर आजाद को रोके जाने पर उपद्रव, पथराव और तोड़फोड़ से मचा हड़कंप